Hindi News / Live Update / Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Munmun Is Dating 9 Years Younger Tappu Raj Anadkat In Real Life

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: रियल लाइफ में 9 साल छोटे 'टप्पू' राज अनादकट को डेट कर रही हैं मुनमुन

इंडिया न्यूज, मुंबई: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी का फेमस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों का फेवरेट है। शो का हर किरदार अपनी दमदार एक्टिंग के लिए फेमस है। लेकिन जेठालाल और बबीता (Babita) के बीच की केमिस्ट्री फैन्स को दीवाना बना देती हैं। हालांकि शो में फैन्स को बबीता और जेठालाल […]

BY: Prachi • UPDATED :
ADVERTISEMENT

इंडिया न्यूज, मुंबई:
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी का फेमस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों का फेवरेट है। शो का हर किरदार अपनी दमदार एक्टिंग के लिए फेमस है। लेकिन जेठालाल और बबीता (Babita) के बीच की केमिस्ट्री फैन्स को दीवाना बना देती हैं। हालांकि शो में फैन्स को बबीता और जेठालाल की जोड़ी पसंद है लेकिन रियल लाइफ में शो के दो किरदारों के बीच कुछ और ही पक रहा है। जी हां आपको बता दें कि बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता का अफेयर शो में जेठालाल के बेटे टप्पू (Tappu) का रोल निभाने वाली राज अंदकत से चल रहा है। एक-दूसरे को कई सालों से डेट कर रहे हैं, लेकिन कभी इसपर ना तो मुनमुन और ना ही राज ने कोई बात की है। वहीं अब खबर के मुताबिक, ये साफ हो गया है कि मुनमुन दत्ता और राज अंदकत (Munmun Dutta and Raj Andkat) का अफेयर (affair) चल रहा हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि राज मुनमुन से करीब 9 साल छोटे हैं। हालांकि कई बार सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दोनों के अफेयर होने की बाते की है। अक्सर फैन्स उनसे ये सवाल करते थे कि क्या दोनों के बीच कुछ चल रहा है। वहीं अब फैन्स का शक यकीन में बदल गया है। और ये साफ हो गया है कि दोनों एक रिलेशनशिप में है। वहीं हैरान कर देने वाली बात ये भी है कि, शो का हर शख्स दोनों के रिश्ते से रूबरू है। सूत्रों की मानें तो मुनमुन दत्त और राज अंदकत के परिवार वालों को भी उन दोनों के रिश्ते के बारे में सब कुछ पता है। बता दें कि राज अभी सिर्फ 24 साल के हैं और मुनमुन दत्त से करीब 9 साल छोटे हैं। बता दें कि फिलहाल इन दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में खुलकर कोई बात नहीं की है।

Tags:

RelationshipTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT