संबंधित खबरें
करीना की इस गलती ने पुलिस के छुड़ाए पसीने, यदि न करतीं ऐसा काम तो हमलावर के मंसूबों पर फिर जाता पानी, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा
पुलिस ने छान मारा पूरा शहर, 6 दिन बाद जेह के कमरे से ही मिल गई ऐसी चीज, देखकर सैफ के हमलवार के भी छूटे पसीने
अस्पताल से निकलते ही Saif Ali Khan पर टूटी एक और मुसीबत, अब पुरखों तक पहुंची बात, कैसे बचेंगे पटौदी नवाब?
'पीठ में 2.5 इंच तक घुसा था चाकू, 5 दिन में इतने फिट?…', अस्पताल से स्वैग से निकलना सैफ को पड़ गया भारी, इस नेता ने कर दिया बड़ा खुलासा
Saif Ali Khan ने अस्पताल से आते ही खा ली इन लोगों की नौकरी, ठीक होते ही उठाया बड़ा कदम…करीना कपूर ने दिया साथ
व्हाइट शर्ट, आंखों पर चश्मा… 6 दिन बाद हॉस्पिटल से मुस्कुराते हुए बाहर आए अभिनेता Saif Ali Khan, रीढ की हड्डी में घुसा था चाकू
India News (इंडिया न्यूज़), Taylor Swift Deepfake Video: बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक डीपफेक वीडियो (Deepfake Video) का शिकार हो चुके हैं। खबर है कि AI के इस टूल ने अब हॉलीवुड पर भी अटैक किया है। जी हां, हॉलीवुड स्टार टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) डीपफेक वीडियो का शिकार हुई हैं। बता दें कि सोशल मीडिया पर उनकी AI जनरेटेड पिक्चर्स वायरल होते ही बवाल मच गया है। इसके बाद अब AI को बायकॉट करने की मांग की जा रही है। बीते दिन 25 जनवरी को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनी टेलर स्विफ्ट की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। हालांकि, अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि तस्वीरें किसने वायरल की हैं। इस मामले पर लोग जमकर अपने रिएक्शन दे रहें हैं। उनका कहना है कि ये टेलर स्विफ्ट की प्राइवेसी और गरिमा का उल्लंघन है।
आपको बता दें कि इस मामले के सामने आने के बाद अब सोशल मीडिया एक्स (ट्विटर) पर ‘टेलर स्विफ्ट AI’ काफी ट्रेंड कर रहा है। बता दें कि सबसे पहले साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद एक्ट्रेस ने इसके खिलाफ एक्शन लेने की बात कही थी और पुलिस में भी केस दर्ज करवाया था। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। रश्मिका ने इसका शिकार हो रही लड़कियों से कहा था कि चुप रहने से कुछ नहीं होगा इस पर एक्शन लेने की जरूरत है।
im gonna need the entirety of the adult swiftie community to log onto twitter, search the term "taylor swift ai," click the media tab, and report every single ai generated p0rnographic photo of taylor that they can see because im fvcking done with this bs.
elon get it together. pic.twitter.com/UBOBcudzb0
— Mason (@GetawayKarma) January 25, 2024
रश्मिका मंदाना के अलावा बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस का डीपफेक वीडियो वायरल हो चुका है। इस लिस्ट में आलिया भट्ट, कटरीना कैफ, काजोल जैसी एक्ट्रेसेस के नाम शामिल हैं। कटरीना कैफ के साथ तो ऐसा 2 बार हो चुका है, जब वो इसका शिकार हुई हैं। हाल ही में 22 जनवरी को जब कटरीना राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अयोध्या पहुंची थीं, उस दौरान भी ऋतिक रोशन के साथ उनका डीपफेक वीडियो सामने आया था। वीडियो में वो टरकिश भाषा बोलती नजर आई थीं।
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.