Hindi News / Entertainment / The Actress Who Injured Millions With Her Dimples Complained Against Underworld Don Without Any Fear Your Eyes Will Be Wide Open After Knowing Her Net Worth

वो एक्ट्रेस जिसने अपने डिंपल से लाखों को किया घायल, बिना डरे अंडरवर्ल्ड डॉन के खिलाफ की शिकायत, नेटवर्थ जान फटी रह जाएंगी आंखें

Preity Zinta : अभिनेत्री प्रीति जिंटा 34 लड़कियों को गोद लेकर चर्चा में आई थी। एक्टर शाहरुख खान के साथ की थी पहली फिल्म

BY: Shivani • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Preity Zinta : क्या आप जानते हैं ये अभिनेत्री कौन है? जो 34 लड़कियों को गोद लेकर चर्चा में आई थी। आपको बता दें कि इस अभिनेत्री का नाम प्रीति जिंटा है, जो अपनी डिंपल वाली मुस्कान के लिए मशहूर है। उन्होंने कोर्ट में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील के खिलाफ गवाही देकर सनसनी मचा दी थी। उनकी हिम्मत को देखते हुए उन्हें गॉडफ्रे फिलिप्स राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। अभिनेत्री ने अपने जीवन में काफी कुछ सहा भी हैं । निजी जीवन में उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा और अब वे फिल्म इंडस्ट्री से दूर विदेश में रह रही हैं।

एक्ट्रेस ने की 38 से ज्यादा फिल्में

अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने 90 के दशक में फिल्मों में एंट्री की थी। उनकी पहली फिल्म एक्टर शाहरुख खान के साथ आई थी। अभिनेत्री ने अपनी डिंपल वाली मुस्कान से भी सभी का दिल जीत लिया था। दो दशक से भी ज्यादा लंबे एक्टिंग करियर में एक्ट्रेस ने 38 से ज्यादा फिल्में कीं और फिर करियर के पीक पर फिल्में छोड़ दीं। प्रीति को उनके लुक और एक्टिंग के लिए खूब तारीफें मिलीं। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में कीं, जिनमें ‘क्या कहना’ से लेकर ‘वीर जारा’ और ‘कोई मिल गया’ जैसे नाम शामिल हैं।

‘उतारूं क्या अभी…’ Urfi Javed पर नजर पड़ते ही जब लोगों कहा- ‘देखों चमगादड़ लुक’, खुलेआम IIFA 2025 में दे डाली सैंडल उतारकर पीटने की धमकी

preity zinta (प्रीति जिंटा)

Mahakumbh Stampede: महाकुंभ भगदड़ में मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा, सरकार घायलों की भी करेगी सहायता

प्रीति ने 34 लड़कियों को लिया गोद

अपने करियर के अलावा प्रीति जिंटा अपनी सोशल और पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहीं। उन्होंने साल 2009 में 34 लड़कियों को गोद लिया और आज भी उनका खर्च उठा रही हैं। वे कई और सामाजिक काम भी करती रही हैं। प्रीति ने एक बार सोशल मीडिया पर मांग की थी कि बलात्कार जैसे जघन्य अपराध करने वालों को नपुंसक बना देना चाहिए।

ठुकरा दी थी 600 करोड़ की संपत्ति

प्रीति जिंटा एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने 600 करोड़ की संपत्ति ठुकरा दी थी जो उन्हें विरासत में मिलने वाली थी। दरअसल, दिवंगत निर्देशक कमाल अमरोही के बेटे शानदार अमरोही प्रीति जिंटा को अपनी बेटी मानते थे। वह अपनी 600 करोड़ की संपत्ति प्रीति को देना चाहते थे। लेकिन प्रीति ने इसे लेने से मना कर दिया और कहा कि उनके पिता की जगह कोई नहीं ले सकता और वह उनकी संपत्ति नहीं लेंगी।

आस्था के संगम में एक शख्स ऐसा भी, नहीं मिली टिकट तो ऐसे पहुंचा महाकुंभ; जानकर हैरान हो जाओगे

183 करोड़ रुपए की मालकिन हैं एक्ट्रेस

प्रीति जिंटा खुद आज 183 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति की मालकिन हैं। उनके पास मुंबई से लेकर लॉस एंजिल्स तक संपत्ति है। वह पंजाब किंग्स टीम की मालकिन भी हैं। प्रिटी जिंटा की शादी साल 2016 में अमेरिका के रहने वाले जीन गुडइनफ के साथ हुई है और उनके दो बच्चे भी हैं। प्रीति जिंटा कई सालों से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन अब वह जल्द ही सनी देओल के साथ ‘लाहौर 1947’ से बॉलीवुड में वापसी करेंगी।

अरुणोदय सिंह का सियासत से बॉलीवुड तक का सफर, MP के पूर्व CM के पोते की पर्सनल लाइफ क्यों रही चर्चाओं में….

Tags:

Preity Zinta

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue