Hindi News / Live Update / The First Wild Card Entry Is Going To Happen In Bigg Boss House Everyone Is Waiting That Who Is Going To Be The New Member Of This House While If Reports Are To Be Believed This Time It Is Clear Th

Bigg Boss 16 : बिग बॉस के घर में होगा धमाल, इस दमदार एक्ट्रेस की होगी वाइल्ड कार्डस एंट्री

BB16 : टीवी का मोस्ट पॉपुलर रियल्टी शो बिग बॉस हर सीजन में धमाल मचाता है। इस बार के भी बिग बॉस सीजन 16 की शुरुआत कुछ यही सोच कर हुई थी, मेकर्स ने बिग बॉस के 13 वे सीजन की तरह इस सीजन की भी जबरदस्त टीआरपी का सपना देखा था। टीआरपी के लिए मेकर्स […]

BY: Swati Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

BB16 : टीवी का मोस्ट पॉपुलर रियल्टी शो बिग बॉस हर सीजन में धमाल मचाता है। इस बार के भी बिग बॉस सीजन 16 की शुरुआत कुछ यही सोच कर हुई थी, मेकर्स ने बिग बॉस के 13 वे सीजन की तरह इस सीजन की भी जबरदस्त टीआरपी का सपना देखा था। टीआरपी के लिए मेकर्स ने कई मसाले डालने की कोशिश की, बिग बॉस के हाउस में शिव और अर्चना का झगड़ा दिखा, हमने यह भी देखा की फिर अर्चना की वापसी भी हुई और अब सबसे बड़ा धमाल जो घर में होने वाला है. वाइल्ड कार्डस की एंट्री, अब वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर बिग बॉस सुर्खियों में छाया हुआ है।

बिग बॉस 16 में कौन पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी इसको लेकर सिर्फ दर्शक ही नहीं बल्कि कंटेस्टेंट्स भी बेसब्र हैं. पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री से कई कंटेस्टेंट्स का गेम खराब हो सकता है, वही कई को स्पार्ट भी मिल सकता है. वाइल्ड कार्ड एंट्री भी बाजी मार सकती है, लेकिन अब ये सवाल खड़ा हो रहा है की आखिर पहली वाइल्ड कार्ड किस की होगी.

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

कौन होगी पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री

बिग बॉस के घर में पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है. सबको इंतजार है की आखिर कौन इन घर की नया सदस्य होने वाला है, वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार ऐसा साफ है कि एविक्टेड कंटेस्टेंट्स में से कोई भी लौट कर नहीं आने वाला है. बल्कि एक टीवी एक्ट्रेस पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री होंगी. रिपोर्ट्स के अनुसार बिग बॉस ओटीटी फेम और टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित (Ridhima Pandit) बीबी 16 में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री लेंगी. रिद्धिमा की एंट्री लगभग कंफर्म ही मानी जा रही है. लेकिन यह अभी तक साफ नहीं हुआ है कि वाइल्ड कार्ड की एंट्री वीकेंड के वार पर होगी या फिर बिग बॉस के घर वालों को धमाकेदार सरप्राइज मिलने वाला है।

कौन है रिद्धिमा पंडित

बता दें कि रिद्धिमा पंडित टीवी इंडस्ट्री में एक खास पहचान रखती हैं. रिद्धिमा ने टीवी पर ‘बहू हमारी रजनीकांत सीरियल’ से अपना करियर की शुरू की थी. रिद्धिमा इसके बाद ‘यो कि हुआ ब्रो’, ‘आई एम बिकॉज ऑफ अस’, ‘हैवान द मॉनस्टर’ जैसे शोज में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुकी हैं. साथ ही एक्ट्रेस ने कुछ म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया है. रिद्धिमा बिग बॉस ओटीटी में भी हिस्सा ले चुकी हैं लेकिन वह जल्दी ही घर से बेघर हो गई थीं और अब फिर एक बार अपना जलवा दिखाने आ रही है। अब वो वाइल्ड कार्ड के तौर पर घर में आएंगी।

Tags:

BIGG BOSS 16bigg boss 16 newsbigg boss 16 updateEntertainment NewsRidhima PanditSalman KhanTV Newsटीवी की खबरेंबिग बॉस 16सलमान खान

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue