इंडिया न्यूज़, OTT News (Mumbai):
अमेजन प्राइम वीडियो की सफल वेब सीरीज ‘मिर्जापुर के पहले दो सीजन हिट रहे है। बता दें कि इस वेब सीरीज को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिला है। ‘मिर्जापुर’ के अलावा जितनी भी बिग बजट वेब सीरीजें रिलीज हुई हैं, उनका दूसरा सीजन दर्शकों को प्रभावित करने में नाकामयाब रहा है। वहीं फैंस को अब ‘मिर्जापुर’ के दूसरे सीजन के बाद से अब इसके तीसरे सीजन सीजन का इंतजार कर रहे हैं।
मिर्जापुर 3 के सेट से लीक हुई तस्वीर, दर्शकों का इंतजार हुआ खत्म
#MirzapurSeason3 shooting begins today in Mumbai… The much-loved @PrimeVideoIN series returns for the third edition with @TripathiiPankaj, @alifazal9, @battatawada, @RasikaDugal, @MrVijayVarma & others returning for yet another thrilling drama… @gurmmeet & Anand Iyer direct! pic.twitter.com/gpgeVFvjcH
— Rahul Raut (@Rahulrautwrites) June 24, 2022
ताजा जानकारी के अनुसार मिर्जापुर सीजन 3 की शूटिंग शुरू हो चुकी है। वहीं अब सेट से एक फोटो लीक हुई है। जिससे यह बात पूरी तरह से साफ हो गई है कि इस सीरीज का तीसरा सीजन जल्द ही पूरा हो जाएगा और मेकर्स इस साल के अंत तक या फिर अगले साल की शुरूआत तक इसे रिलीज कर देंगे। बता दें कि अमेजन प्राइम वीडियो की ओरिजनल वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 3’ का इंतजार दर्शक काफी लम्बे समय से कर रहे हैं। ‘मिजार्पुर 2’ में मेकर्स ने कहानी को ऐसे मोड़ पर छोड़ दिया कि दर्शक तीसरा सीजन देखने के लिए उत्साहित हैं।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : ‘आरआरआर’ ने ओटीटी पर बनाया नया रिकॉर्ड, बॉक्स ऑफिस पर कमा चुकी है 1100 करोड़
ये भी पढ़े : शमशेरा ट्रेलर रिलीज: रणबीर कपूर स्टारर फिल्म का एक्शन और सस्पेंसफुल है ट्रेलर
ये भी पढ़े : रैपर रफ्तार 6 साल बाद पत्नी कोमल बोहरा से लेंगे तलाक, 5 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद की थी शादी
ये भी पढ़े : ब्रैड पिट स्टारर फिल्म ‘बुलेट ट्रेन’ का मल्टी पोस्टर हुआ लॉन्च, इस दिन होगी रिलीज