Hindi News / Entertainment / This Is What Mrunal Thakur Said On Working With Shahid The Actress Shared Her Experience Of Jersey Indianews

शाहिद के साथ काम करने पर ये क्या बोल गई Mrunal Thakur, एक्ट्रेस ने शेयर किया जर्सी का एक्सपीरियंस -Indianews

India News (इंडिया न्यूज़), Mrunal Thakur-Shahid Kapoor: गौतम नायडू तिन्नानुरी की डायरेक्टेड स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘जर्सी’ ने नाटक, भावना और क्रिकेट के अहम तत्वों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया हैं। इस फिल्म में शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर अहम किरदार में दिखाई दिए थे। हाल ही में अब अपने एक इंटरव्यू में, मृणाल ठाकुर […]

BY: Babli • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Mrunal Thakur-Shahid Kapoor: गौतम नायडू तिन्नानुरी की डायरेक्टेड स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘जर्सी’ ने नाटक, भावना और क्रिकेट के अहम तत्वों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया हैं। इस फिल्म में शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर अहम किरदार में दिखाई दिए थे। हाल ही में अब अपने एक इंटरव्यू में, मृणाल ठाकुर ने शाहिद कपूर के फैंस होने के अपने अनुभव को एक बार फिर अपने फैंस के साथ साझा किया हैं।

  • मृणाल ने की शाहिद की तारीफ
  • शाहिद से काम करने पर मृणाल
  • एक्ट्रेस ने शेयर किया जर्सी का एक्सपीरियंस

फिल्मों में आने से पहले ये काम करती थी Kiara Advani, एक्ट्रेस ने सुनाई अपने संघर्ष के दिनों की कहानी -Indianews

‘आर्टिस्ट मर्यादा में रहे और जनता…’, बहन के आशुओं को बर्दाश्त नहीं कर पाए टोनी कक्कड़, मुंह से उगलने लगे आग, शो में देरी के लिए दूसरे पर फोड़ा ठीकरा

Mrunal Thakur-Shahid Kapoor

मृणाल ने की शाहिद की तारीफ

स्क्रिप्ट पढ़ने के लिए अपनी पहली बैठक के दौरान अपनी घबराहट को याद करते हुए, एक्ट्रेस ने स्वीकार किया कि पते में गड़बड़ी के कारण वे देर से पहुंचीं और गलत जगह पर पहुंच गईं। जब वह आखिरकार शाहिद से मिलीं, तो वह उनकी मुस्कुराहट की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक सकीं। उन्होंने बताया की उनकी स्माइल बिल्कुल उनकी ऑन-स्क्रीन स्माइल की तरह ही हैं। इस बात का जिक्र करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, “वास्तविक जीवन में आपकी मुस्कान बिल्कुल वैसी ही है जैसी स्क्रीन पर होती है!”

द डर्टी पिक्चर के बाद Vidya Balan को लगी इस बात की लत, दिनभर करती थी यह काम -Indianews

शाहिद से काम करने पर मृणाल

अपनी शुरुआती फैनगर्ल मुठभेड़ों के साथ, मृणाल को ‘जर्सी’ के फिल्मांकन के दौरान चुनौतियों का सामना करना पड़ा, खासकर जब सीन के लिए उन्हें शाहिद के साथ स्क्रीन साझा करने की जरूरत हुई। उन्होंने कबूल किया कि शूटिंग के शुरुआती दिनों में उनके साथ सेट पर होने के जबरदस्त एहसास के कारण वह कितनी बार अपनी लाइनें भूल जाती थीं। इन बाधाओं के बावजूद, मृणाल ने शाहिद की एक बेस्ट एक्टर के तौर पर जमकर तारीफ की।

अपनी शुरुआती अजीबता को स्वीकार करते हुए, मृणाल ने उन सितारों के साथ काम करने पर डर महसूस किया, जिनकी वह लंबे समय से तारीफ करती रही हैं। हालाँकि, उन्होंने शाहिद कपूर के साथ काम करने और इंडस्ट्री में उनके अनुभव से सीखने के अवसर के लिए आभार व्यक्त किया।

चेहरे के बालों को लेकर ट्रोल होने पर कक्षा 10 की टॉपर Prachi Nigam का रिएक्शन, कही ये बात -Indianews

Tags:

India newsIndia News Entertainmentindianewslatest india newsMrunal Thakurnews indiaShahid Kapoortoday india newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue