Hindi News / Entertainment / This Mystery Boxer Entered Bigg Boss Ott 3 Makers Shared A Glimpse Of The Contestant Watch The Video Indianews

Bigg Boss OTT 3 में इस मिस्ट्री बॉक्सर की हुई एंट्री, मेकर्स ने शेयर की कंटेस्टेंट की एक झलक-IndiaNews

India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के प्रीमियर में बस कुछ ही घंटे बचे हैं, ऐसे में लोगों में उत्साह बढ़ता जा रहा है। शो के मेकर्स सोशल मीडिया प्रोमो और टीजर के जरिए दर्शकों को आने वाले कंटेस्टेंट के बारे में बता रहें हैं। हाल ही में […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के प्रीमियर में बस कुछ ही घंटे बचे हैं, ऐसे में लोगों में उत्साह बढ़ता जा रहा है। शो के मेकर्स सोशल मीडिया प्रोमो और टीजर के जरिए दर्शकों को आने वाले कंटेस्टेंट के बारे में बता रहें हैं। हाल ही में शो के मेकर्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर एक कंटेस्टेंट की झलक दिखाई है।

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के कंटेस्टेंट की एक झलक

आपको बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3 के मेकर्स यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहें हैं कि शो को वो चर्चा मिले जिसका वो हकदार है। JioCinema के आधिकारिक हैंडल ने सीजन के एक और कंटेस्टेंट की झलक शेयर की। तस्वीरों में एक शख्स किक-बॉक्सिंग करता नजर आ रहा है और दूसरी तस्वीर में वो सफेद टी-शर्ट और काले रंग की शॉर्ट्स पहने नजर आ रहा है और लोग कमेंट सेक्शन में कंटेस्टेंट के बारे में कयास लगा रहें हैं।

‘आर्टिस्ट मर्यादा में रहे और जनता…’, बहन के आशुओं को बर्दाश्त नहीं कर पाए टोनी कक्कड़, मुंह से उगलने लगे आग, शो में देरी के लिए दूसरे पर फोड़ा ठीकरा

Bigg Boss OTT 3

Kriti Sanon ने लंदन वेकेशन पर खाने का उठाया लुत्फ़, स्वेटर पहने सन-किस्ड की खूबसूरत तस्वीरें की शेयर – India News

प्रोमो वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा है, “कौन है ये नॉकआउट #HaryanaKaHero? जाने के लिए, अभी #JioCinemaPremium पर जाएं। #BiggBossOTT3 आज रात 9 बजे से JioCinema प्रीमियम पर विशेष रूप से स्ट्रीमिंग होगी।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

जैसे ही निर्माताओं ने इंस्टाग्राम पर झलकियाँ शेयर कीं, वैसे ही फैंस ने संभावित प्रतियोगी पर चर्चा करना शुरू कर दिया और कई लोगों ने अनुमान लगाया कि तस्वीरों में नीरज गोयत हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ज़ैन सैफ़ी के प्रोमो का सभी इंतज़ार कर रहें है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘नीरज गोयत ओजी बॉक्सर।’

Bigg Boss OTT 3 का प्रीमियर प्रोमो वीडियो हुआ आउट, Anil Kapoor ने इस कंटेस्टेंट पर लगे आरोपों का किया जिक्र- India News

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के प्रतियोगी

बिग बॉस ओटीटी 3 के संभावित प्रतियोगियों में साई केतन राव, चंद्रिका दीक्षित (वड़ा पाव गर्ल), लव कटारिया, रणवीर शौरी, दीपक चौरसिया, पायल मलिक, कृतिका मलिक, अरमान मलिक, पॉलोमी दास, शिवानी कुमारी, मुनीषा खटवानी, सना सुल्तान खान, विशाल पांडे, सना मकबूल, नीरज गोयत और रैपर नैज़ी शामिल हैं। बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3 का प्रीमियर आज रात, 21 जून, रात 9 बजे जियो सिनेमा पर होगा।

Tags:

Anil KapoorBigg Boss OTT 3Bigg Boss OTT 3 Anil KapoorBigg Boss OTT 3 Release DateIndia News Entertainmentindianewslatest india newsnews indiaSalman Khantoday india newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue