Web Series Full Of Intimate And Sex Scenes: ओटीटी पर बोल्ड और अश्लील कंटेंट की कोई कमी नहीं है. यहां आपकों वह सारी वेब सीरीज और फिल्में देखने को मिल जाएंगी, जिन्हें अश्लील केंटेंट के चलते बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं किया गया है. आज आपके लिए उन्हीं फिल्मों और वेब सीरीज को खोज कर लाए हैं. इन वेब सीरीज में एक्टर और एक्ट्रेसेस ने अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी हैं. हंद से ज्यादा बोल्ड सीन देकर इन स्टार्स ने सभी को पीछे छोड़ दिया है. इन बेस्ट वेब सीरीज में SEX और Intimate Scene भर-भर कर दिए गए हैं. आइए देखते हैं लिस्ट
ट्विस्टेड विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित दो सीज़न की कामुक मर्डर मिस्ट्री वेब सीरीज़ है. दूसरी औरत से संबंध रखने वाला एक पति अपनी पत्नी और उसकी प्रेमिका की हत्या का मुख्य संदिग्ध बन जाता है. सबसे सेक्सी एशियाई महिलाओं में से एक, निया शर्मा इस वेब सीरीज़ की मुख्य अभिनेत्री हैं. उनके शानदार अभिनय और बोल्ड कंटेंट ने दर्शकों की दिलचस्पी बनाए रखी.
सेक्रेड गेम्स नेटफ्लिक्स पर पहली भारतीय वेब सीरीज़ है. इसका पहला सीज़न दर्शकों के बीच काफ़ी लोकप्रिय हुआ था. विक्रम चंद्रा के 2006 के उपन्यास पर आधारित, यह एक थ्रिलर ड्रामा है जिसमें मुंबई के एक पुलिस अधिकारी, इंस्पेक्टर सरताज सिंह (सैफ़ अली खान) को अपराधी, गणेश गायतोंडे (नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी) का पीछा करते हुए दिखाया गया है. कुबरा सैत और सिद्दीकी के बीच कुछ intimate scene मौजूद हैं.
मिर्जापुर की गद्दी की लड़ाई इस ड्रामा सीरीज के दोनों सीजन में देखने को मिलने वाली हैं. इस सीरीज में बोल्डनेस और इंटीमेट सींस का तड़का देखने को मिला हैं. यह सीरीज में एक से बढ़कर एक बोल्ड और SEX Scene दिए थे. आप इसे अकेले कमरे में ही देखें.
वेब सीरीज लस्ट स्टोरीज (Lust Stories) बोल्ड कंटेंट से भरी हुई है. इस सीरीज में इंटीमेट और SEX Scene भर भरकर देखने को मिलेंगे. कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर ने कई बोल्ड सीन दिए थे. जिनके क्लिप आज भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर आप इस वेब सीरीज को आसानी से देख सकते हैं.
सीरीज “बेकाबू” (Bekaaboo) इंटीमेट और Sex Scene से भरी हुई हैं. इस सीरीज को जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर आसानी से देखा जा सकता है. आप इसे अकेले में देख सकते हैं.
Swiggy Report: क्या आप जानते हैं कि साल 2025 में भारतीयों के द्वारा खाने में…
Rohit Sharma Viral Video: 24 दिसंबर को रोहित शर्मा की बैटिंग देखने को लिए जयपुर…
Chanakya Niti: जिंदगी में सही फैसले और सफलता पाने के लिए अपनाएं ये चाणक्य के…
Santa Claus Live Tracking: हर साल, क्रिसमस ईव की आधी रात से शुरू होकर, NORAD सांता…
IND W vs SL W 3rd T20 Live Streaming: भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा…
Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri First Review: कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) और…