India News (इंडिया न्यूज), Anupama: स्टार प्लस का शो अनुपमा काफी समय से नंबर वन शो बना हुआ है। हालांकि पिछले कुछ समय से शो को लेकर विवादों की खबरें सामने आ रही हैं। कई सितारे शो छोड़ चुके हैं। सुधांशु पांडे, निधि शाह और पारस कलनावत उन सितारों में शामिल हैं जो अब शो का हिस्सा नहीं हैं। हाल ही में तीनों सितारों ने शो अनुपमा के बारे में बात की। इसी बीच निधि शाह ने रुपाली का नाम लिए बिना ही उन पर आरोप लगाया कि उनकी वजह से मेरे सीन काटे गए।
बख्तियार ईरानी और अली असगर के पॉडकास्ट में निधि शाह, सुधांशु पांडे और पारस कलनावत से शो छोड़ने की वजह के बारे में सवाल किया गया। उनसे पूछा गया कि क्या मेन लीड (रुपाली गांगुली) के साथ काम करना मुश्किल है। इस सवाल पर निधि ने कहा, “नहीं, ऐसा नहीं है, वह एक अच्छी एक्ट्रेस हैं।” जैसे ही निधि ने इसका जवाब दिया तो सुधांशु और पारस हंसने लगे। इसके बाद निधि ने कहा कि मैं सच कह रही हूं। इसके बाद पारस ने निधि को अच्छी लड़की बताया।
Anupama: रुपाली गांगुली से परेशान होकर ‘बहू’ ने छोड़ा शो?
जिसके बाद निधि ने कहा कि हर सेट पर ऐसे दो-तीन लोग होते ही हैं जिनकी वजह से काम करना मुश्किल होता है। पॉडकास्ट के होस्ट ने कहा कि और ये दो-तीन लोग अभी भी शो का हिस्सा हैं जिन्होंने तीन लोगों की नौकरी छीन ली। इस बातचीत पर कमेंट करते हुए पारस ने कहा, मेरे सीन काट दिए गए। पारस की बात सुनकर निधि ने कहा, ऐसा मेरे साथ कई बार हुआ है। सीन भी काटे गए और कपड़ों को लेकर भी दिक्कत हुई, बालों को लेकर भी दिक्कत हुई।
तब पारस ने कहा कि हां, लड़कियों के साथ अलग होता था। निधि ने कहा, मेरे साथ ऐसा बहुत होता था कि तुमने उसे इतने अच्छे कपड़े क्यों दिए हैं। बता दें, निधि ने शो में किंजल का किरदार निभाया था। किंजल शो में अनुपमा की बहू हैं। पारस को शो से निकाल दिया गया था। वहीं निधि और सुधांशु ने अपनी मर्जी से शो छोड़ा था।
अगर धनतेरस के दिन आंख खुलते हीं दिख गई ये चीज, तो कुबेर खजाने से भर जाएगी तिजोरी!