इंडिया न्यूज़, मुंबई। 90 के दशक में गोविंदा (Govinda) और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने बिग स्क्रीन पर अपनी कैमेस्ट्री से खूब आग लगाई थी। रोमांटिक सीन से लेकर कॉमेडी में इस ऑन स्क्रीन जोड़ी ने खूब धमाल मचाया। हाल ही में गोविंदा और करिश्मा को एक बार फिर से साथ स्क्रीन पर देखा जा सकेगा, लेकिन इस बार दोनों टीवी रिएलिटी शो (TV Reality Show) पर नजर आने वाले हैं।
GOVINDA AND KARISHMA PERFORMING AT IGT
TV Reality Show India’s Got Talent Poster
ऐसे में इस दौरान करिश्मा कपूर और गोविंदा दोनों ही अपने पुराने दिनों से जुड़ी तमाम यादें और किस्से फैंस को बताते नजर आएंगे। दरअसल, करिश्मा कपूर और गोविंदा टैलेंट हंट शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ (India’s Got Talent) के मंच पर जा पहुंचे हैं।
‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में पहुंचे करिश्मा कपूर और गोविंदा
ऐसे में ये दोनों कलाकार शो के जज शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), किरण खेर (Kiran Kher) और बादशाह (Badshah) के साथ खूब मस्ती मजा करते दिखेंगे। इस बीच करिश्मा अपने समय का एक इंसिडेंट बताती दिखेंगी।
TV Reality Show India’s Got Talent
करिश्मा बताएंगी कि वह गोविंदा की बहुत बड़ी फैन रह चुकी हैं। करिश्मा कपूर के इंडस्ट्री में आने से पहले गोविंदा फिल्मों में का कर रहे थे और स्टार बन चुके थे, ऐसे में गोविंदा करिश्मा कपूर के फेवरेट हीरो थे।
Also read: Ranbir Kapoor and Alia Bhatt wedding date: अब हो रही है शादी की जल्दी, तारीख तक कर ली प्री-पोन
करिश्मा ने इस दौरान बताया कि जब जब वह स्क्रीन पर गोविंदा को देखती थीं बेकाबू हो जाया करती थीं। करिश्मा ने शो पर ये भी बताया कि उस वक्त गोविंदा की एक फिल्म का गाना उनका बेहद फेवरेट था जिसमें वह जमकर डांस किया करती थीं।
TV Reality Show India’s Got Talent Judge Kiran-Karan and Malaika
जब सेट पर गोविंदा से मिलने पहुंचीं थी little लोलो ..
करिश्मा कपूर ने कहा- ‘मैं चीची की बहुत बड़ी फैन रही हूं, मैं इनके एक गाने के पीछे पागल थी-मैं से मीना से न साकी से.’ ये फिल्म ‘खुदगर्ज’ का गाना था, तो मैंने अपनी मॉम और डैड से कहा कि मुझे तो गोविंदा जी से मिलना है, उस वक्त गोविंदा बोला था सिर्फ, जी नहीं। जब मैं चीची से मिली तो उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या आप भी एक्ट्रेस बनना चाहती हैं? तो मैंने इनसे कहा- हांजी, शायद, तो उन्होंने कहा- आप बहुत बड़ी हिरोइन बनोगी।
(TV Reality Show India’s Got Talent)
https://youtu.be/6er61YhQfGA
Also read: Maharaja Agrasen Jayanti 2021 Wishes Messages Badhai Sandesh
उस वक्त ही उन्होंने मुझे ब्लेसिंग्स दे दिए थे। तब कौन जानता था कि हम दोनों साथ काम करेंगे और डांस करेंगे। करिश्मा ने इसका श्रेय ऑडियंस को भी दिया औऱ कहा कि ‘शुक्रिया दर्शकों हमें इतना प्यार देने के लिए। ’
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube