संबंधित खबरें
AR Rahman Birthday: इस 'चमत्कार' को देख रहमान बन गए थे हिंदू से मुस्लिम, झट से बदल लिया था धर्म
Salman Khan अपने घर की दीवारों मे लगवा रहे ऐसी चीज, धरे रह जाएंगे लॉरेंस बिश्नोई के अरमान…गोली चलाने वालों का होगा ऐसा हाल
Diljit Dosanjh Birthday: 8 की उम्र में इश्क हुआ तो घर से भागा, एक्टिंग में भी है धुरंधर, जानें दोसांझ कलां का मुंड्डा कैसे बना ग्लोबल स्टार?
Sky Force Trailer: पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाते नजर आएंगे Akshay Kumar संग Veer Pahariya, ट्रेलर से किया बुरा हाल फिर अभी तो 'पिक्चर बाकी है मेरे यार'
'मुझे मां पसंद थी, बेटी नहीं', बॉलीवुड की इस मशहूर अदाकारा के लिए ये क्या बोल गए साउथ पर राज करने वाले दिग्गज निर्देशक ?
कौन है Janhvi Kapoor का होने वाला देवर? जो कल मचाएगा तबाही…अक्षय कुमार से है कनेक्शन
India News (इंडिया न्यूज़), Uorfi Javed To Sell Her 3D Gown: ऊर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी 1 में अपने कार्यकाल से प्रसिद्धि में आईं। उसके बाद, उन्होंने अपने अनोखे स्टाइल स्टेटमेंट से सभी को चर्चा में ला दिया। ऊर्फी ने बार-बार अपने फैशनेबल ओओटीडी से सभी को हैरान कर दिया है। इसके अलावा मेट गाला 2024 में, अंतरराष्ट्रीय हस्तियों को ऊर्फी की कुछ खास ड्रेस जैसे आउटफिट पहने देखा गया। हाल ही में ऊर्फी ने अपनी प्रतिष्ठित 3डी बटरफ्लाई ड्रेस को करोड़ों में बेचने का फैसला किया है। इस पर रिएक्शन देते हुए नेटिज़न्स कमेंट कर रहें हैं।
आपको बता दें कि अपने IG हैंडल पर ऊर्फी जावेद ने तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वो अपनी 3डी-बटरफ्लाई ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं। दरअसल, इस खूबसूरत ड्रेस को सबसे पहले मई 2024 में पहना गया था और सभी ने इसे देखकर हैरान रह गए थे। यह ड्रेस स्ट्रैपलेस थी और काले रंग की थी। इसके अलावा, इसके निचले हिस्से पर कुछ फ्लोरल एप्लीक थे। लेकिन ड्रेस का मुख्य आकर्षण फूलों के चारों ओर उड़ती तितलियां नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए ऊर्फी जावेद ने कैप्शन में लिखा, “हाय मेरे प्यारे, मैंने अपनी बटरफ्लाई ड्रेस बेचने का फैसला किया है, जिसे सभी ने बहुत पसंद किया। कीमत – 36690000 रुपये मात्र (केवल 3 करोड़ 66 लाख 99 हजार रुपये)। इच्छुक लोग कृपया DM करें।”
जैसे ही उर्फी जावेद ने अपने IG हैंडल पर अपने गाउन को 3 करोड़ रुपये से ज़्यादा में बेचने के बारे में पोस्ट शेयर किया, नेटिज़ेंस कमेंट सेक्शन में पहुंच गए और मीम फ़ेस्ट बनाने लगे। इसके अलावा, इंटरनेट यूज़र्स ड्रेस की ऊंची कीमत को लेकर हैरान रह गए और इस पर मज़ाक करने लगे। जहां कुछ लोगों ने मज़ाक में कहा कि ड्रेस की कीमत एक अपार्टमेंट के बराबर है, वहीं दूसरों ने मज़ाकिया अंदाज़ में पूछा कि क्या EMI उपलब्ध है।
View this post on Instagram
Nagarjuna अपने बेटे और बहू को देंगे ये लग्जरी वेडिंग गिफ्ट, कीमत जान आप भी रह जाएंगे हैरान
एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘ईएमआई पर मिलेगा क्या? मैं मोतीचूर के लड्डू पर ब्याज दे सकता हूं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बस 50 रुपये कम रह गए वरना ले लेता।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘यह तो सस्ता है… तुम्हें कीमत दोगुनी कर देनी चाहिए प्यार।’ तो किसी यूजर ने लिखा, ‘कीमत थोड़ी कम है नहीं तो जरूर खरीद लेता किसी न किसी के लिए।’
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.