Hindi News / Entertainment / Uorfi Javed Was Forced To Sell Her 3d Gown Decided To Sell It For More Than Rs 3 Crore

अपना 3डी गाउन बेचने को मजबूर हुई Uorfi Javed, जिसकी कीमत जान खुला रह गया लोगों का मुंह, बोले- ‘EMI पर मिलेगा क्या?’

अपना 3डी गाउन बेचने को मजबूर हुई Uorfi Javed, जिसकी कीमत जान खुला रह गया लोगों का मुंह, बोले- ‘EMI पर मिलेगा क्या?’

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Uorfi Javed To Sell Her 3D Gown: ऊर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी 1 में अपने कार्यकाल से प्रसिद्धि में आईं। उसके बाद, उन्होंने अपने अनोखे स्टाइल स्टेटमेंट से सभी को चर्चा में ला दिया। ऊर्फी ने बार-बार अपने फैशनेबल ओओटीडी से सभी को हैरान कर दिया है। इसके अलावा मेट गाला 2024 में, अंतरराष्ट्रीय हस्तियों को ऊर्फी की कुछ खास ड्रेस जैसे आउटफिट पहने देखा गया। हाल ही में ऊर्फी ने अपनी प्रतिष्ठित 3डी बटरफ्लाई ड्रेस को करोड़ों में बेचने का फैसला किया है। इस पर रिएक्शन देते हुए नेटिज़न्स कमेंट कर रहें हैं।

ऊर्फी जावेद ने अपना 3डी बटरफ्लाई गाउन करोड़ों में बेचने का किया फैसला

आपको बता दें कि अपने IG हैंडल पर ऊर्फी जावेद ने तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वो अपनी 3डी-बटरफ्लाई ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं। दरअसल, इस खूबसूरत ड्रेस को सबसे पहले मई 2024 में पहना गया था और सभी ने इसे देखकर हैरान रह गए थे। यह ड्रेस स्ट्रैपलेस थी और काले रंग की थी। इसके अलावा, इसके निचले हिस्से पर कुछ फ्लोरल एप्लीक थे। लेकिन ड्रेस का मुख्य आकर्षण फूलों के चारों ओर उड़ती तितलियां नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए ऊर्फी जावेद ने कैप्शन में लिखा, “हाय मेरे प्यारे, मैंने अपनी बटरफ्लाई ड्रेस बेचने का फैसला किया है, जिसे सभी ने बहुत पसंद किया। कीमत – 36690000 रुपये मात्र (केवल 3 करोड़ 66 लाख 99 हजार रुपये)। इच्छुक लोग कृपया DM करें।”

मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाले डायरेक्टर ने कर दिया रूह कपांने वाला कांड! अब क्या करेगी वायरल गर्ल? घिनौनी हरकत के बाद हुए अरेस्ट

Uorfi Javed To Sell Her 3D Gown

‘जिस किसी को भी…’, Raj Kundra ने पोर्नोग्राफी मामले पर किया पोस्ट, पत्नी Shilpa Shetty का नाम घसीटने को लेकर कह दी ऐसी बात

उर्फी जावेद के इस पोस्ट पर नेटिज़ेंस ने दिए रिएक्शन

जैसे ही उर्फी जावेद ने अपने IG हैंडल पर अपने गाउन को 3 करोड़ रुपये से ज़्यादा में बेचने के बारे में पोस्ट शेयर किया, नेटिज़ेंस कमेंट सेक्शन में पहुंच गए और मीम फ़ेस्ट बनाने लगे। इसके अलावा, इंटरनेट यूज़र्स ड्रेस की ऊंची कीमत को लेकर हैरान रह गए और इस पर मज़ाक करने लगे। जहां कुछ लोगों ने मज़ाक में कहा कि ड्रेस की कीमत एक अपार्टमेंट के बराबर है, वहीं दूसरों ने मज़ाकिया अंदाज़ में पूछा कि क्या EMI उपलब्ध है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)


Nagarjuna अपने बेटे और बहू को देंगे ये लग्जरी वेडिंग गिफ्ट, कीमत जान आप भी रह जाएंगे हैरान

एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘ईएमआई पर मिलेगा क्या? मैं मोतीचूर के लड्डू पर ब्याज दे सकता हूं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बस 50 रुपये कम रह गए वरना ले लेता।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘यह तो सस्ता है… तुम्हें कीमत दोगुनी कर देनी चाहिए प्यार।’ तो किसी यूजर ने लिखा, ‘कीमत थोड़ी कम है नहीं तो जरूर खरीद लेता किसी न किसी के लिए।’

Tags:

India News Entertainmentindianewslatest india newsnews indiatoday india newsuorfi javedUorfi Javed DressUorfi Javed Sell Gownइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue