Hindi News / Live Update / Vicky Kaushal And Katrina Kaif

Vicky Kaushal and Katrina Kaif वेडिंग के बाद बनेंगे विराट-अनुष्का के पड़ोसी!

इंडिया न्यूज, मुंबई: Vicky Kaushal and Katrina Kaif : बॉलीवुड के हॉट कपल विक्की कौशल (vicky kaushal) और कैटरीना कैफ (katrina kaif) पिछले कुछ दिनों से शादी (wedding) की खबरों को लेकर काफी चर्चा में हैं। सूत्रों के मुताबिक दोनों राजस्थान में जल्द ही रॉयल वेडिंग करने वाले हैं। दोनों की शादी को लेकर फैंस […]

BY: Prachi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, मुंबई:
Vicky Kaushal and Katrina Kaif : बॉलीवुड के हॉट कपल विक्की कौशल (vicky kaushal) और कैटरीना कैफ (katrina kaif) पिछले कुछ दिनों से शादी (wedding) की खबरों को लेकर काफी चर्चा में हैं। सूत्रों के मुताबिक दोनों राजस्थान में जल्द ही रॉयल वेडिंग करने वाले हैं। दोनों की शादी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं और जल्द ही दोनों की तरफ से आफिशयल अनाउंसमेंट सुनना चाहते है। वहीं अब शादी की खबरों के बीच दोनों को लेकर एक और नई खबर सामने आई है।

दरअसल हालिया रिपोर्ट के अनुसार विक्की कौशल ने एक लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है जिसमें वह कैटरीना कैफ के साथ रहेंगे। दिलचस्प बात ये है कि इसी बिल्डिंग में विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) साथ रहते हैं। तो अगर विक्की और कैटरीना यहां शिफ्ट होंगे तो दोनों विराट और अनुष्का के पड़ोसी बन जाएंगे। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्की ने इस अपार्टमेंट के लिए मोटी रकम दी है। बताया जा रहा है कि विक्की ने बिल्डिंग की 8वीं मंजिल पर 60 महीने के लिए अपार्टमेंट किराए पर लिया है।

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

Vicky and Katrina will become Virat-Anushka’s neighbors!

(Vicky kaushal and katrina kaif) कैटरीना के कारण होगी दिसंबर में शादी

हाल ही में खबर आई थी कि विक्की कौशल और कैटरीना की रोका सेरेमनी फिल्ममेकर कबीर खान के घर पर हुई थी। दोनों अब शादी की तैयारी में बिजी हैं। कहा ये भी जा रहा है कि दोनों के वेडिंग आउटफिट पॉपुलर फैशन डिजाइनर सब्यसाची डिजाइन करेंगे। वहीं एक खास रिपोर्ट के अनुसार विक्की कौशल पहले अगले साल मई में शादी करना चाहते थे।

उन्होंने ये फैसला इसलिए लिया था क्योंकि तब तक वह अपने सारे प्रोजेक्ट्स का काम खत्म कर लेते और फिर शादी के बाद विक्की के साथ अच्छे से समय निकाल लेते। लेकिन कैटरीना इसी साल दिसंबर में शादी करना चाहती थीं। कैटरीना ने शादी की पूरी प्लानिंग सोच-समझकर की है। राजस्थान में मई में बहुत गर्मी पड़ती है और ऐसे में वहां शादी में काफी दिक्कत होती इसलिए कैटरीना दिसंबर में शादी करना चाहती थीं। कैटरीना के शादी को लेकर सारे प्लान को देखते हुए विक्की ने उनकी बात मान ली और अब दोनों दिसंबर में शादी करने वाले हैं।

Also Read: Katrina Kaif And Vicky Kaushal, 2021 दिसंबर में बंधेंगे शादी के बंधन में!

Also Read: राजस्थान के 700 साल पुराने किले में होगी Katrina Kaif And Vicky Kaushal की रॉयल वेडिंग!

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

Anushka Sharmavicky kaushal and katrina kaifvicky kaushal and katrina kaif weddingvirat kohli
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue