Hindi News / Entertainment / Watch These Worlds 10 Best Suspense Thriller Movies For Free On Youtube The Last One Requires Courage

यूट्यूब पर फ्री में देखें ये दुनिया की 10 बेस्ट सस्पेंस थ्रिलर फिल्में, आखिरी वाली के लिए चाहिए जिगरा

ये सभी साइको क्राइम थ्रिलर फिल्में हैं और सभी सस्पेंस से भरपूर हैं, तो चलिए आपको इन दस फिल्मों के बारे में विस्तार से बताते हैं।

BY: Shivani • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), suspense thriller movies: आज हम आपके लिए दस ऐसी फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें अगर आप देखने बैठ गए तो बीच में उठ नहीं पाएंगे। ये सभी साइको क्राइम थ्रिलर फिल्में हैं और सभी सस्पेंस से भरपूर हैं, तो चलिए आपको इन दस फिल्मों के बारे में विस्तार से बताते हैं। बॉलीवुड में जब भी साइको क्राइम थ्रिलर फिल्में बनी हैं, वो सफल साबित हुई हैं। इन फिल्मों ने अब तक दर्शकों के दिलों पर राज किया है। इनमें से तीसरे नंबर की फिल्म ‘मर्दानी 2’ इतनी खतरनाक है कि इसे देखते वक्त आपकी सांसे थम जाएंगी। इस फिल्म को काफी पसंद किया गया और इस फिल्म का जादू बॉक्स ऑफिस पर भी देखने को मिला। इन दस फिल्मों को आप घर बैठे नेटफ्लिक्स पर आसानी से देख सकते हैं।

हसीन दिलरुबा

हसीन दिलरुबा यह एक बेहतरीन थ्रिलर फिल्म है, जिसे विनील मैथ्यू ने निर्देशित और कनिका ढिल्लन ने लिखा है। इसमें तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म को आप घर बैठे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। हसीन दिलरुबा एक बॉलीवुड मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर ड्रामा फिल्म है ज्वालापुर के इंजीनियर ऋषभ सक्सेना उर्फ ​​रिशु और दिल्ली की रानी की शादी धूमधाम से होती है। लेकिन अगले ही दिन दोनों को एहसास होता है कि उन्हें अपने जीवनसाथी में वो “गुण” नहीं मिले जो वो चाहते थे। फिर भी दोनों अपने रिश्ते को मजबूत बनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन कुछ न कुछ कमी रह जाती है। ऐसे में एक दिन रिशु का चचेरा भाई नील त्रिपाठी घर आता है। और फिर एक लव ट्राएंगल बनता है। रानी को नील में वो जुनून मिलता है जो वो चाहती थी। लेकिन कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं के बाद वो रिशु की तरफ आकर्षित हो जाती है। रिश्ता टूटने ही वाला होता है कि… धमाका हो जाता है।

PM मोदी का मुरीद हुआ बॉलीवुड, प्रधानमंत्री के इस दौरे की जमकर हो रही तारीफ, शाहरुख खान ने भी किया ट्वीट

best suspense thriller movies

राहुल गांधी और तेजस्वी को लेकर ये क्या बोल गए दिलीप जायसवाल, ‘कैसे समझ आएगा बजट…’

रमन राघव

रमन राघव 2016 में आई एक साइको क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है। कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी, विकास बहल और मधु मंटेना द्वारा निर्मित इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, विक्की कौशल और डेब्यूटेंट सोभिता धुलिपाला मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला था। इस फिल्म में नवाज के किरदार ने सभी को डरा दिया था। आप इस फिल्म को घर बैठे ही देख सकते हैं।

मर्दानी 2

मर्दानी 2 गोपी पुथ्रन द्वारा निर्देशित यह 2014 की फिल्म ‘मर्दानी’ का सीक्वल है। इसे यशराज फिल्म्स के तहत आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया था और रानी मुखर्जी ने पिछली फिल्म से पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय की अपनी भूमिका को दोहराया था। यह एक ऐसी फिल्म है जिसे देखते हुए आपकी सांसे थम सी जाएंगी। आप इस फिल्म को घर बैठे अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

‘कलियुग का बेस्ट पति’, महाकुंभ की भीड़ में बीवी के लिए किया ऐसा काम, Video देखकर जल गईं देश भर की पत्नियां

अलोन

अलोन विद हर यह एरिक निकोलस द्वारा निर्देशित और एना क्लाउडिया टैलानकॉन, कॉलिन हैंक्स, जॉर्डना स्पिरो द्वारा अभिनीत एक अमेरिकी साइको क्राइम सस्पेंस फिल्म है। आप इस फिल्म को घर बैठे अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

तुंबाड

तुंबाड  2018 की एक बॉलीवुड थ्रिलर ड्रामा है, फिल्म का निर्देशन राही अली बार्वे ने किया है। फिल्म में सोहम शाह मुख्य भूमिका में नजर आए है। साल 2018 में रिलीज हुई यह फिल्म 1 घंटे 44 मिनट लंबी है। यह हॉरर-मिस्ट्री पर आधारित है। इसमें सोहम सेठ और ज्योति मालशे अहम भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी 1918 के तुंबाड में शुरू होती है। हमें मिलाया जाता है सदाशिव और उसके बड़े भाई विनायक से। उनकी विधवा मां (ज्योति मालशे) जर्जर हवेली में रहने वाले अपने अपने ससुर की सेवा में व्यस्त रहती हैं।

डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी

साल 2015 में रिलीज हुई यह फिल्म 2 घंटे 19 मिनट लंबी है। इस रहस्य-अपराध जॉनर की फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और दिव्या मेनन अहम भूमिका में हैं।

बैन कर दिए गए हैं मसालों के ये ब्रैंड…इन देसी स्पाइस में मिला कैंसर का खतरा, खाने वालों का हो जाता है ऐसा हाल

रहस्य

साल 2015 में रिलीज हुई यह फिल्म भी थ्रिलर और मिस्ट्री जॉनर की है। इसकी अवधि 2 घंटे 3 मिनट है। इसमें केके मेनन, टिस्का चोपड़ा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।

बदलापुर

साल 2015 में रिलीज हुई यह फिल्म भी थ्रिलर-एक्शन पर आधारित है। इसकी अवधि 2 घंटे 8 मिनट है। इसमें वरुण धवन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, यामी गौतम अहम भूमिका निभा रहे हैं।

 

Tags:

10 best suspense thriller movies

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue