Hindi News / Entertainment / What Did Adah Sharma Say About Buying Sushant Singh Rajputs House Said This About Keeping The Belongings Latest India News

सुशांत सिंह राजपूत का घर खरीदने पर ये क्या बोल गई Adah Sharma, सामान रखने को लेकर कही ये बात

India News (इंडिया न्यूज़), Adah Sharma, दिल्ली: अदा शर्मा ने 2023 में फिल्म द केरल स्टोरी में अपने अभिनय से लाखों लोगो का ध्यान अपनी तरफ खिचां। इस फिल्म जहां कुछ लोगो ने पसंद किया वहीं कुछ लोगों ने इसकी निंदा भी की। इसके अलावा वह मुंबई के बांद्रा में सुशांत सिंह राजपूत का घर […]

BY: Babli • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Adah Sharma, दिल्ली: अदा शर्मा ने 2023 में फिल्म द केरल स्टोरी में अपने अभिनय से लाखों लोगो का ध्यान अपनी तरफ खिचां। इस फिल्म जहां कुछ लोगो ने पसंद किया वहीं कुछ लोगों ने इसकी निंदा भी की। इसके अलावा वह मुंबई के बांद्रा में सुशांत सिंह राजपूत का घर खरीदने की खबरों को लेकर भी सुर्खियों में रही थीं। अब, उसने उसी पर रिएक्ट करते हुए एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी हैं। उनके प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो वह कई फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं, जिनमें हंसी तो फंसी, कमांडो 2, बाईपास रोड और कई सुपरहिट फिल्म शामिल हैं।

  • अदा शर्मा ने खरीदा सुशांत सिंह राजपूत का अपार्टमेंट
  • सुशांत के बारे में अपनी राय की साझा

Arti Singh के होने वाले दुल्हे की पहली तस्वीर आई सामने, जाने कौन है दीपक चौहान? जिनके साथ लेंगी सात फेरे

जब सीना ठोककर इंदिरा गांधी से भिड़ गए थे मनोज कुमार, सरकार को कोर्ट में घसीट जीत लिया मुकदमा, बेबस हो सत्ता ने ही टेक दिए थे घुटने

Adah Sharma

अदा शर्मा ने खरीदा सुशांत सिंह राजपूत का अपार्टमेंट

बता दें की, 14 जून, 2020 को सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर ने इंडस्ट्री को एक सदमा दिया था तब से, उनका माउंट ब्लैंक अपार्टमेंट तब तक खाली रहा जब तक अदा शर्मा को 2023 में दिवंगत एक्टर के घर के बाहर नहीं देखा गया। अब, हाल ही में एक इंटरव्यू में, अदा ने संपत्ति खरीदने के बारे में सवालों के जवाब दिए। इस बारे में पूछे जाने पर एक्ट्रेस ने कहा कि वह अपनी पर्सनल लाइफ को सुरक्षित रखना पसंद करती हैं। हालाँकि, जब सोशल मीडिया पर उनकी संपत्ति खरीदने की खबर सामने आई तो वह अभिभूत हो गईं। उन्होंने कहा,

Atal Bihari Vajpayee के किरदार से बनें बेहतर इंसान, Pankaj Tripathi ने बदलाव पर की बात

“अभी के लिए, मैं बस इतना कहना चाहूँगी कि मैं सभी के दिलों में रहती हूँ। बोलने का एक सही समय होता है। जब मैं वह जगह देखने गई था तो मीडिया का ध्यान देखकर अभिभूत हो गई। मैं एक निजी व्यक्ति हूं। मुझे अपनी फिल्मों के लिए लोगों की नजरों में रहना पसंद है लेकिन मैं हमेशा पर्सनल रही हूं।”

सुशांत के बारे में अदा की राय

इसी बातचीत में अदा से उन कमेंट के बारे में भी पूछा गया जो सुशांत के अपार्टमेंट बेचे जाने की खबर सामने आने के बाद उन पर की गई थीं। इस पर एक्ट्रेस ने बेहद हैरानी जताई और कहा कि वह उन कमेंट का सपोर्ट नहीं करती हैं। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि वह किस तरह उन सभी चीजों को संरक्षित करने में योगदान देना चाहेंगी जहां सुशांत को उचित सम्मान दिया गया। अदा ने कहा, “मैं इसके पक्ष में नहीं हूं। वह एक ऐसे एक्टर हैं जिनके लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है इसलिए मैं वहां सब कुछ रखना चाहूंगा जहां उनका सम्मान है।”

Rubina Dilaik की जुड़वा बेटियों की झलक हुई वायरल, वीडियो में चेहरा देख फैंस हुए एक्साइटेड

Tags:

Adah SharmaBreaking India NewsIndia newsIndia News Entertainmentlatest india newssushant singh rajputtoday india news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue