India News (इंडिया न्यूज़), Sania Mirza Video on Her Divorce with Shoaib Malik: सानिया मिर्ज़ा (Sania Mirza) हाल ही में मैरी कॉम, साइना नेहवाल और शिफ़्ट कौर समरा के साथ कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) में नज़र आईं। इस एपिसोड में फैंस ने सानिया को कपिल शर्मा के साथ सास-बहू एक्ट करते हुए देखा गया। कपिल सास की भूमिका निभाते हैं, जहाँ वह सानिया द्वारा निभाई गई बहू से चाय की माँग करते हैं। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि कपिल शर्मा के शो से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कपिल सास की भूमिका निभा रहें हैं और वो सानिया मिर्ज़ा द्वारा निभाई गई बहू से चाय की माँग करते हैं। जिस पर पूर्व टेनिस खिलाड़ी ने पलटवार करते हुए कहा, “ये किन जाहिलो में शादी कर ली।” सानिया का यह बयान अब वायरल हो गया है। जहाँ नेटिज़ेंस ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और बताया कि उन्होंने गलती से पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) के साथ अपने तलाक की ओर इशारा करते हुए यह तथ्य कह दिया जो अब उनके पूर्व पति हैं।
Sania Mirza and Shoaib Malik
View this post on Instagram
BRB, warming up because these ladies are ready to knock y’all with the comedy 😎👊
Watch #TheGreatIndianKapilShow this Saturday 8 pm, only on Netflix ✨#TheGreatIndianKapilShowOnNetflix pic.twitter.com/o6ll8TgE7o— Netflix India (@NetflixIndia) June 8, 2024
सामने आए इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहें हैं। एक यूजर ने सानिया मिर्जा के बयान पर लिखा, ‘ठीक है मैं सहमत हूँ। शोएब को उनका सम्मान और महत्व देना चाहिए था। उन्हें वह मिला जिसके वे हकदार थे।’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘मज़ाक मज़ाक में सच बोल दिया।’ बता दें कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का तलाक हो चुका है और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से तीसरी शादी कर ली है।