इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Zoya Akhtar Movie The Archies First Look Leaked: बॉलीवुड में इन दिनों स्टार्स किड्स लॉन्च की तैयारियां चल रही है। जी हां, हम बात कर रहे हैं किंग खान की बेटी सुहाना खान और अमिताभ बच्चन की नातिन अगस्ता नंदा और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर की अपकमिंग मूवी की। दरअसल जोया अख्तर (Zoya Akhtar) की अपकमिंग फिल्म द आर्चीज (The Archies) से तीनों स्टार किड्स अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं।
अब ताजा जानकारी के अनुसार जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज के सेट से फोटो लीक हुई हैं जहां सुहाना खान (Suhana Khan), खुशी कपूर (Khushi Kapoor) और अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) अपने लुक में नजर आ रहे हैं। ये तस्वीरें, सुहाना, अगस्त्य और खुशी के लुक टेस्ट की है।
Zoya Akhtar Movie The Archies
The Archies First Look Leaked
बता दें कि द आर्चीज एक मशहूर अंग्रेजी कॉमिक्स है जिस पर जोया अख्तर आधिकारिक तौर से एक म्यूजिÞकल फिल्म बनाने जा रही है। वहीं तस्वीरों में सुहाना खान वेरोनिका, अगस्त्य नंदा आर्चीज और खुशी कपूर बेट्टी कूपर के किरदारों के लुक से मिलते जुलते ही नजर आ रहे हैं। जोया अख्तर की आर्ची कॉमिक्स फिल्म ये फिल्म टिपिकल हाईस्कूल ड्रामा होगी जो दोस्तों के एक ग्रुप की कहानी होगी, ठीक आर्ची कॉमिक्स की तरह। यूं कह लीजिए कि स्टूडेंट आॅफ द ईयर का एक और वर्जन। गौरतलब है कि बॉलीवुड में आर्ची कॉमिक्स पर फिल्म बनाने की तैयारी 2018 से चल रही है।
The Archies First Look Leaked
दिलचस्प ये भी है कि करण जौहर की कुछ कुछ होता है भी कहीं ना कहीं आर्ची कॉमिक्स के किरदारों से प्रेरित थी। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। वेरोनिका सुहाना खान फिल्म में सुहाना खान वेरोनिका के किरदार में दिखेंगी। बात करें सुहाना खान के डेब्यू की तो एक्टिंग सुहाना के लिए नई नहीं है। उन्होंने पहली बार एक्टिंग से सबका दिल जीता था अपने स्कूल के प्ले रोमियो एंड जूलियट में। अपने डेब्यू के लिए सुहाना काफी मेहनत कर रही हैं।
हॉलीवुड तक के ख्वाब खबरें थीं कि पिछले साल हॉलीवुड में मिस मार्वेल पर बन रही एक फिल्म के लिए सुहाना खान ने कमला खान के किरदार के लिए आॅडीशन दिया था। हालांकि सुहाना इस आॅडीशन को पास नहीं कर पाईं। वहीं खुशी कपूर आजकल खुद पर जमकर मेहनत कर रही हैं और उनकी मेहनत उनकी तस्वीरों में दिखाई दे रही है। खुशी अक्सर जिम से बाहर निकलती ही दिखाई देती हैं। अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए वो कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। वहीं अगस्त्य नंदा भी अपने बॉलीवुड डेब्यू की तैयारियां भी जोर शोर से कर रहे ह
Read More: Debina Bonnerjee Baby Shower Photos सोलह श्रृंगार करके देबीना ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
Connect With Us : Twitter Facebook