संबंधित खबरें
चार युगों से धरती पर रहने वाला ये अघोरी आखिर किन 7 चिरंजीवियों की तलाश में जुटा है बरसों से, क्या है इनमे ऐसा राज जो खुलते ही…?
किसी काम पर जानें से पहले अगर रास्ते में दिख जाए अर्थी, तो किस बात कि ओर देती है इशारा, जानें पूरा सच!
क्यों इस मंदिर में नहीं दे सकती एक भी औरत किसी भी चीज का दान, तहखाने वाली इस आरती का क्या है राज?
100 वर्षों के बाद बनने जा रहा, 4 ग्रहों संगम मिलकर बना रहा है ‘पताका योग’, इन राशियों पर पड़ेगा गहरा असर!
बनने जा रहा सूर्य-शनि का महासंयोग, इन 4 राशियों की चमकेगी किस्मत, खुलेंगे बंद भाग्य के द्वार!
दो ब्रेकअप के बाद टूट गए थे IITian Baba, गर्लफ्रेंड को ले कर किया खुलासा, ऐसे टूटा था दिल!
Try These Looks on Karva Chauth 2021 : हर महिला की चाहत होती है कि जब वह करवा चौथ ( Karva Chauth) पर बाहर निकले तो सबकी नजरें उसी पर टिक जाएं। आज के इस लेख में हम आपको करवा चौथ के लिए आउटफिट आइडियाज देने वाले हैं। करवा चौथ में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। यह दिन हर सुहागिन महिला के लिए बहुत खास होता है। करवा चौथ पर अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखने वाली हर महिला इस दिन सबसे खूबसूरत और अलग दिखना चाहती है।
करवा चौथ से कुछ दिनों पहले ही महिलाएं अपनी शॉपिंग शुरू कर देती हैं। किस आउटफिट के साथ कैसा मेकअप (Makeup) और हेयर स्टाइल (Hair Style) अच्छा लगेगा ये सवाल हर महिला के दिमाग में चलता रहता है। हर महिला की चाहत होती है कि जब वह करवा चौथ पर बाहर निकले तो सबकी नजरें उसी पर टिक जाएं। आज के इस लेख में हम आपको करवा चौथ के लिए आउटफिट आइडियाज देने वाले हैं। ये सभी आउटफिट आजकल बहुत फैशन में हैं और इन्हें पहन कर आप किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं लगेंगी-
Read Also : How To Sleep Well During Cold जानें, तेज सर्दी-जुकाम में अच्छी नींद कैसे आए
Also Read : Best T20 Bowlers: दुनिया के टॉप 10 गेंदबाज, भारत का एक भी खिलाड़ी नहीं
Read More : पहली बार प्रयोग होगा डीआरएस, आईसीसी की गवर्निंग बॉडी ने की घोषणा
अनारकली सूट का फैशन सदाबहार है। आपने हिना खान सारा अली खान और सोनम कपूर समेत तमाम एक्ट्रेसेस को अनारकली सूट पहने देखा होगा। आप करवाचौथ पर फ्लोर लेंथ अनारकली सूट पहन सकती हैं। आप अनारकली सूट के साथ लॉन्ग झुमके कैरी कर सकती हैं।
सिल्क साड़ी देखने में बहुत ही एलिगेंट और रॉयल लगती है और आप किसी भी मौके पर इसे आसानी से कैरी कर सकती हैं। आप करवा चौथ के खास मौके पर सिल्क साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ आप हैवी ट्रेडिशनल ज्वेलरी पहन सकती हैं और बालों में गजरा लगा सकती हैं। इस लुक में आप किसी सेलेब्रिटी जैसी नजर आएंगी।
चाहे शादी-पार्टी हो या कोई त्योहार शरारा एक ऐसा आउटफिट है जिसे आप किसी भी मौके पर पहन सकती हैं। आप करवा चौथ पर लाल रंग का शरारा पहन सकती हैं। इसके साथ आप ब्लैक स्मोकी आई मेकअप करें और रेड कलर की लिपस्टिक लगाएं। कानों में बालियाँ या झुमके पहन कर इस लुक को कंप्लीट करें।
करवाचौथ पर आप ट्रेडिशनल के बजाय इंडो-वेस्टर्न लुक भी ट्राई कर सकती हैं। आप इस खास मौके पर धोती स्टाइल पैंट के साथ कुर्ती या ट्यूनिक पहन सकती हैं। इसके अलावा आप फ्लोर लेंथ गाउन पहन सकती हैं। इसके साथ आप स्मोकी आई मेकअप कर सकती हैं और गले में सुंदर नेकपीस पहन सकती हैं। इसके अलावा आजकल शर्ट के साथ लॉन्ग स्कर्ट काफी फैशन में है। आप क्रीम कलर की शर्ट के साथ पेस्टल कलर की स्कर्ट पहन सकती हैं। इस लुक के साथ न्यूड या लाइट मेकअप करें और ब्राइट रेड कलर की लिपस्टिक लगाएं।
अगर आपकी नई-नई शादी हुई है तो आप करवा चौथ पर अपनी शादी का लहंगा पहन सकती हैं। आप चाहें तो अपने लहँगे के मैचिंग का नया ब्लाउज सिलवा कर एकदम नया लुक पा सकती हैं। लहंगे के साथ आप अपनी शादी की ज्वेलरी चूड़ियां पहनें और गजरा-बिंदी लगाएं। नई नवेली दुल्हन की तरह 16 सिंगारकर आप किसी महारानी से कम नहीं लगेंगी।
Also Read :
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.