<

Bihar STET 2025 का रिजल्ट bihar-stet.com जारी, ऐसे आसानी से करें चेक

Bihar Board ने बिहार STET 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे इस लिंक bihar-stet.com के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Bihar STET Result 2025 Declared: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET) 2025 का रिजल्ट आज यानी 5 जनवरी को जारी कर दिया है. बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी करते हुए बताया कि परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार संपन्न की गई. STET 2025 में शामिल हुए उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.org पर जाकर अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से रिजल्ट देख सकते हैं.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.bihar-stet.com/ के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं. बोर्ड की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, STET 2025 में कुल 4,42,214 उम्मीदवारों ने भाग लिया था। यह परीक्षा दो पेपर में आयोजित की गई थी. पेपर-1 कक्षा 9 और 10 के लिए शिक्षक बनने की पात्रता से जुड़ा था, जिसमें 2,46,415 उम्मीदवार शामिल हुए. इनमें 1,07,229 महिला और 1,39,186 पुरुष उम्मीदवार थे. वहीं पेपर-2 कक्षा 11 और 12 के लिए आयोजित किया गया था, जिसमें कुल 1,95,799 उम्मीदवार ने परीक्षा दी, जिनमें 71,178 महिलाएं और 1,24,621 पुरुष शामिल थे.

ऑनलाइन आयोजित हुई थी परीक्षा

STET 2025 की परीक्षा 14 अक्टूबर से 16 नवंबर 2025 के बीच कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) मोड में कराई गई थी. परीक्षा के बाद मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी होने पर कुल 2,56,301 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए. इनमें 1,04,167 महिला और 1,52,134 पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं. इस प्रकार कुल पास प्रतिशत 57.96 प्रतिशत रहा, जिसे बोर्ड ने संतोषजनक बताया है.

पेपर-1 की बात करें तो यह परीक्षा 16 विषयों के लिए आयोजित की गई थी. इसमें शामिल 2,46,415 उम्मीदवारों में से 1,54,145 उम्मीदवार पास हुए, जिससे पास प्रतिशत 62.56 रहा. वहीं पेपर-2 में 29 विषय शामिल थे, जिसमें 1,95,799 में से 1,02,156 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की और पास प्रतिशत 52.17 रहा.

कैटेगरी वाइज अंक

बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि सामान्य प्रशासन विभाग के प्रस्ताव के अनुसार न्यूनतम उत्तीर्ण अंक वर्गवार निर्धारित किए गए थे. सामान्य वर्ग के लिए 50 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के लिए 45.5 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 42.5 प्रतिशत और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग एवं महिला उम्मीदवारों के लिए 40 प्रतिशत अंक तय थे.

STET 2025 में प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) थे और प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया गया. परीक्षा में किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं थी. कुल 150 प्रश्न पूछे गए थे, जिनमें विषयवस्तु से 100 अंक और शिक्षण योग्यता व संबंधित दक्षताओं से 50 अंक शामिल थे.

दो शिफ्टों में हुआ था एग्जाम

यह परीक्षा बिहार के नौ जिलों पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मुंगेर, सहरसा, भोजपुर और पूर्णिया में स्थित 23 परीक्षा केंद्रों पर दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 19 सितंबर से 5 अक्टूबर 2025 तक चली थी. बोर्ड ने बताया कि पेपर-1 और पेपर-2 में सफल सभी उम्मीदवारों को STET पात्रता प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा, जो भविष्य में शिक्षक नियुक्ति के लिए आवश्यक होगा.

Munna Kumar

Share
Published by
Munna Kumar

Recent Posts

मोबाइल की लत कहीं आपको बीमार तो नहीं कर रही? जानिए दिन में कितने घंटे हाथ में रखना चाहिए फोन

Mobile Hours: आज की दुनिया में रोटी, कपड़ा और मकान के बाद अगर कोई सबसे…

Last Updated: January 28, 2026 19:38:14 IST

‘पापा, हम कल बात करेंगे’, जब बेटी ने प्लेन क्रैश से पहले आखिरी बार की पिता से बात! पढ़ पसीज जाएगा दिल

Ajit Pawar Plane Crash: फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली और उनके पिता शिवकुमार माली के बीच हुई…

Last Updated: January 28, 2026 19:38:41 IST

Emraan Hashmi: ‘उसके यूरिन में खून आया’, इमरान हाशमी ने किया दर्दनाक खुलासा, अभिनेता ने बेटे के कैंसर को किया याद

Emraan Hashmi Shocking Story: बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी ने हाल ही में अपने कठिन दौर…

Last Updated: January 28, 2026 19:14:15 IST

परिवार, पार्टी और राज्य…भतीजे अजित के निधन पर शरद पवार ने ऐसा क्या कहा? गम में डूब गया पूरा महाराष्ट्र

Sharad Pawar on Ajit Pawar Death: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार…

Last Updated: January 28, 2026 19:38:35 IST

रॉयल मरून साड़ी और माथे की बिंदी से Bebo ने लगाई आग, देखें ‘एवरग्रीन’ क्वीन का किलर लुक!

करीना कपूर खान ने मरून मॉडर्न साड़ी और बिंदी के साथ अपना रॉयल 'मिसेज खान'…

Last Updated: January 28, 2026 19:01:10 IST

Pradosh Vrat 2026: जनवरी का आखिरी प्रदोष व्रत कब है? जानिए सही तिथि और शुभ उपाय

Shukra Pradosh Vrat 2026: साल 2026 का पहला  महीना अपने समाप्ति की ओर है,ऐसे मे…

Last Updated: January 28, 2026 18:43:48 IST