India News (इंडिया न्यूज), A vehicle Loaded With Tiles overturned : शनिवार देर शाम को शहर की फ्लाई ओवर पर टाइलों से भरी गाड़ी पलट गई। इस हादसे में चालक को चोट आई। वहीं हाईवे पर जाम की स्थिति उत्पन्न होने पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। A vehicle Loaded With Tiles overturned
A vehicle Loaded With Tiles overturned : हादसे के बाद करीब 1 घंटे तक हाईवे बाधित हुआ
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची हाईवे पुलिस ने पानीपत से दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहनों को शहर की तरफ डायवर्ट कर दिया। वहीं शहर के पुरानी बस अड्डे के नजदीक वाहनों के गुजरने पर जाम की समस्या उत्पन्न हुई जिससे काफी देर तक वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हादसे के बाद करीब 1 घंटे तक हाईवे बाधित हुआ। A vehicle Loaded With Tiles overturned


A vehicle Loaded With Tiles overturned
A vehicle Loaded With Tiles overturned : हादसे में चालक को चोट आई
मिली जानकारी के अनुसार हाईवे पुलिस के मुताबिक रात्रि करीब 8:30 बजे चालक धीरेस पानीपत टोल टैक्स के नजदीक पिकअप गाड़ी में सीमेंट की टायल लोड करके दिल्ली जा रहा था जैसे ही वह समालखा फ्लाईओवर पर पहुंचा तो इसी दौरान पीछे से आ रही गाड़ी ने पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी जिससे चालक का संतुलन बिगड़ने पर पिकअप गाड़ी पलट गई हादसे में चालक को चोट आई।
A vehicle Loaded With Tiles overturned
हाइड्रा मशीन से क्षतिग्रस्त गाड़ी को हटाकर जीटी रोड सामान्य कराया
हाईवे पर जाम की स्थिति उत्पन्न होने पर मौके पर हाईवे पुलिस पहुंची और देखते ही देखते वाहनों की लंबी कतारें लगने पर पुलिस ने पानीपत से दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहनों को शहर की तरफ डायवर्ट कर दिया यहां पर भी जाम की स्थिति उत्पन्न हुई। इस संबंध में समालखा हाईवे पुलिस पोस्ट प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मौके पर हाइड्रा मशीन से क्षतिग्रस्त गाड़ी को हटाकर जीटी रोड सामान्य कराया। A vehicle Loaded With Tiles overturned