India News(इंडिया न्यूज़), Haryana Crime: हरियाणा के कोसली से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, हरियाणा के कोसली से रेवाड़ी-हिसार रेलवे ट्रैक पर एक 3 साल की बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। ये मामला हत्या का है या हादसे का, इस बात का अब तक साफ नहीं हो पाया है। जीआरपी पुलिस मामले की जांच में जुटी है। रेवाड़ी-हिसार रेल मार्ग पर कोसली स्टेशन के होम सिग्नल के पास ट्रैक पर एक 3 साल की बच्ची का शव मिलने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
haryana Crime
यह दिल दहला देने वाली घटना देर रात करीब 12 बजे सामने आई, जब एक मालगाड़ी के चालक ने ट्रैक पर शव पड़े होने की सूचना स्टेशन मास्टर को दी। बच्ची के शव को शिनाख्त के लिए रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है। पुलिस आसपास के थानों से गुमशुदा बच्चों की जानकारी जुटा रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह हादसा था या किसी ने बच्ची की हत्या कर शव ट्रैक पर फेंका।
CM Yogi के सबसे बड़े दुश्मन ने कर दी चौंकाने वाली भविष्यवाणी, सुन PM Modi को भी लगा झटका!
वहीँ Grp पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच सामने आएगा। बच्ची की पहचान के लिए पुलिस आम जनता से भी सहयोग की अपील कर रही है। वहीँ शव की हालत देख हर किसी के पसीने छूट गए।वहीँ पुलिस अब सभी सबूतों को इखट्टा करने में लगी है। वहीँ इस समय सभी CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है।