India News (इंडिया न्यूज़), Cabinet Minister Anil Vij : नांगल चौधरी से विधायक मंजू चौधरी ने ऊर्जा मंत्री अनिल विज से सवाल पूछा है कि क्या यह तथ्य है कि सरकार की नीति के अन्तर्गत, गांव से 3 किलोमीटर दूर र स्थित ढाणियों में रहने वाले लाभार्थियों को कृषि फीडर से घरेलू फीडर (24 घंटे बिजली) की बिजली लाइन पर स्थानांतरित करने का खर्च, ट्रांसफार्मर पर होने वाले खर्च के अलावा वहन करना पड़ता है? यदि हां, तो क्या इस खर्च को वहन करने का कोई प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन है। क्योंकि नागल चौधरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लोग इस खर्च को वहन करने में असमर्थ हैं। Cabinet Minister Anil Vij
नूंह में पुलिस और गोवंश तस्करों के बीच जमकर मुठभेड़, जख्मी हुए 3 आरोपी दबोचे
Cabinet Minister Anil Vij
इसका जवाब देते हुए ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि इसके लिए दस घरों का स्कूथ होना चाहिए। घरों में बाथरूम, शौचालय और किचन बनी होनी चाहिए। उसमे ट्यूबवेल का कमरा नहीं होना चाहिए। 300 मीटर के अंदर ट्रांसफॉर्मर का खर्चा हम उठाएंगे। बाकी उपभोक्ताओं को उठाना होगा। तीन किलोमीटर के अंदर आधा खर्चा हम उठाएंगे ट्रांसफॉर्मर का खर्चा भी हम उठाएंगे। विज ने कहा कि जो मौजूदा नीति है हम उसी के हिसाब से काम करेंगे। हां, ये बात जरूर है जैसे-जैसे नीति में बदलाव होगा हम उसमें सुधार करेंगे।
विधायक कंवर सिंह के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री अनिल विज ने बताया कि महेंद्रगढ़ क्षेत्र में ऐसी कितनी जो रिहायशी मकानों से लाइनें स्थानान्तरित करने का प्रस्ताव है। विज ने बताया कि 163 जगह चिह्नित की गई हैं, जल्द ही इसको शिफ्ट कर दिया जाएगा। राज्य सरकार ने महेंद्रगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाले 163 रिहायशी मकानों/स्थानों की तारों को स्थानांतरित करने की मंजूरी दी, यह छह महीने के भीतर होगा पूरा। Cabinet Minister Anil Vij
प्रदेश की इन महिलाओं को मिलेगा लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ, जल्द करें ये काम…
हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने बताया कि महेंद्रगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाले 163 रिहायशी मकानों/स्थानों की पहचान की है, जिनके ऊपर से बिजली की तारें गुजर रही हैं। उन्होंने बताया कि इन तारों को स्थानांतरित करने के प्रस्ताव को राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है तथा यह कार्य छह महीने के भीतर पूरा हो जाने की संभावना है। विज आज यहां हरियाणा विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान लगाए गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। इस जवाब पर संबंधित विधायक ने मंत्री अनिल विज का धन्यवाद भी प्रेषित किया।
हरियाणा के श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने बताया कि सोनीपत में 150 बिस्तर का ईएसआई अस्पताल स्थापित करने के लिए 6 एकड़ भूमि को चिन्हित किया गया है और इसकी की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा ताकि यहां पर एक बेहतरीन अस्पताल बनाकर दिया जा सकें। उन्होंने यह भी कहा कि श्रम विभाग में अनिल विज नाम का हाई स्पीड इंजन लग गया है और जो भी कार्य है उन्हें तेजी से पूरा करने की कोशिश की जाएगी। Cabinet Minister Anil Vij
उन्होंने कहा कि राई विधानसभा क्षेत्र के कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में ई.एस.आई. औषधालय, कुंडली किराए के परिसर में पहले से ही संचालित है और यह सही है कि वर्तमान में यह औषधालय किराए पर संचालित है और राज्य में ऐसे 50 औषधालय किराए पर संचालित किए जा रहे हैं लेकिन कल ही बजट में बताया गया है कि हरियाणा शहर विकास प्राधिकरण और एचएसआईआईडीसी में रियायती दरों पर जमीन इन औषधालय को स्थापित करने के लिए मिलेगी और जैसे ही ये जमीन मिलेगी तो इन औषधायलों को स्थानांतरित किया जाएगा। विज ने बताया कि कुंडली में संचालित किए जा रहे औषधालय के लिए सैक्टर 58 में 1.23 एकड़ भूमि को चिन्हित कर लिया गया है और इस संबंध में केन्द्र सरकार को एक प्रस्ताव भेजा गया है। Cabinet Minister Anil Vij
हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने बताया कि वर्तमान नीति के अनुसार, मौजूदा ढाणी कनेक्शनों को ए.पी. फीडर से आर.डी.एस. फीडर पर स्थानांतरित करने की लागत आवेदक/लाभार्थी द्वारा वहन की जाती है, जिसमें ट्रांसफार्मर की लागत शामिल नहीं है। इसके अलावा, नए ढाणी कनेक्शनों के लिए जहां लाइन की लंबाई फिरनी से 300 मीटर से अधिक और तीन किलोमीटर तक है, वहां लाइन की लागत का 50 प्रतिशत और ट्रांसफार्मर की पूरी लागत निगम द्वारा वहन की जाती है। Cabinet Minister Anil Vij
उन्होंने बताया कि ढाणी की परिभाषा के तहत 10 घरों का समूह होना चाहिए जिसमें शौचालय और रसोई होनी चाहिए लेकिन उसमें ट्यूबवेल का कमरा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिजली निगम की देनदारियां है और रिकवरी भी होनी है और जब निगम की स्थिति ठीक होगी तो इस पर विचार किया जाएगा।
सूरजकुंड में शराब के गोदाम पर फायरिंग, बदमाश 4 कर्मचारियों को घायल कर लूट ले गए इतने रुपए, मचा हड़कंप