India News (इंडिया न्यूज), Pehowa Chaitra Chaudas Mela : प्रदेश के जिला कुरुक्षेत्र के पिहोवा उपमंडल में 27 से 29 मार्च तक लगने वाले चैत्र चौदस मेले का शुभारंभ एसडीएम कपिल शर्मा ने किया।श्रद्धालुओं का लगातार यहां पहुंचना शुरू हो चुका है। इस धार्मिक मेले में देशभर से श्रद्धालु सरस्वती तट पर पूजा-अर्चना कर रहे हैं।
Pehowa Chaitra Chaudas Mela
पिहोवा एसडीएम कपिल शर्मा ने बताया कि यह विश्व स्तरीय मेला होता है जिसमें एकादशी से अमावस्या तक लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। हर साल की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है।
श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए प्रशासन ने चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं:
विशेष सुरक्षा प्रबंध – हर गली, चौराहे और मेला स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात।
सीसीटीवी कैमरे – पूरे शहर में कड़ी निगरानी के लिए।
प्रशासनिक सुविधाएं – यातायात प्रबंधन, पेयजल, चिकित्सा शिविर और नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था।
आपको बता दें कि सरस्वती तट पर विशेष पूजा-आरती की गई है। भक्तों के लिए ठहरने और भोजन की व्यवस्था की गई है। वहीं मेला स्थल तक सुगम यातायात प्रबंध किया गया है।