India News (इंडिया न्यूज), CM on Gun Culture : हरियाणा में बढ़ते गन कल्चर को लेकर सीएम नायब सिंह सैनी ने बड़ा बयान दिया। जी हां, उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो गन कल्चर पर रोक लगाने के लिए कड़ा कानून लाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्मी गानों और सोशल मीडिया का समाज पर गहरा प्रभाव पड़ता है। लोग इससे प्रेरित होते हैं, इसलिए गानों में सकारात्मकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा, “अगर अच्छे गाने होंगे तो समाज को सही दिशा मिलेगी।”
नूंह में पशु तस्करों की हद, कार में ही ठूंस ले गए गाय, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
CM on Gun Culture
पिछले कुछ समय से राज्य में गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गानों और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को लेकर बहस छिड़ी हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पर नजर रखी जा रही है और अगर हालात बिगड़ते हैं तो सरकार सख्त कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगी।
नायब सैनी ने कहा कि सरकार गन कल्चर पर रोक लगाने के लिए सभी जरूरी उपायों पर विचार कर रही है। आने वाले समय में अवैध हथियारों और हिंसक कंटेंट के प्रचार-प्रसार पर कार्रवाई तेज की जाएगी। सरकार का यह बयान ऐसे समय आया है जब हरियाणा और पंजाब में गन कल्चर और हिंसक गानों को लेकर विवाद बढ़ रहा है।