India News (इंडिया न्यूज़), Firing In Jhajjar : हरियाणा के झज्जर जिले के कोट गांव में देर शाम कुछ बदमाशों ने के व्यक्ति के घर पर रंजिशन फायरिंग की, वहीं पीड़ित पक्ष का कहना है कि आरोपी जान से मारने की नियत से आये थे। इस फायरिंग में गोली घर के दरवाजे पर लगी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस जाँच में सामने आया है कि पुरानी दुश्मनी और झगड़े की वजह से आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।
जानकारी मुताबिक बदमाशों का मकसद सतबीर के पौते को जान से मारना था। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था। सुनील के दादा सतबीर ने बताया कि उनका घर गांव से बाहर पड़ता है और देर सायं करीब साढ़े 6 बजे दो बाईकों पर सवार होकर गांव के ही 5 युवक पोते को जान से मारने के लिए आए थे। युवकों ने दो बार गोली भी चलाई, लेकिन सुनील को गोली नहीं लगी। दो फायर करने के बाद वे युवक वहां से फरार हो गए। पुलिस अब बदमाशों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है।
झज्जर में बदमाशों ने एक घर पर की फायरिंग, मामला आपसी रंजिश का