India News (इंडिया न्यूज), Duhan Khap : दुहन खाप के राष्ट्रीय प्रधान एवं भारतीय किसान यूनियन के पूर्व जिला प्रधान सोनू मालपुरिया ने कहा कि सरकार ने शादी के लिए लड़की की उम्र 21 साल व लाइव इन रिलेशन जो लागू किया गया है जिसको लेकर हम इसका विरोध करते हैं सरकार का यह फैसला गलत है। शादी के लिए लड़की की उम्र 18 साल होनी चाहिए इसके अलावा लिव इन रिलेशन में मामले सामने आ रहे हैं जिसमें परिजनों को परेशानी झेलनी पड़ती है जिसको लेकर सरकार को इस बारे विचार विमर्श करना चाहिए।
Duhan Khap
उक्त बातें रविवार को गांव शहर मालपुर की चौपाल में आयोजित कार्यक्रम में दुहन खाप के नव नियुक्त राष्ट्रीय प्रधान सोनू मालपुरिया ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि दुहन खाप ने उन्हें जो मान सम्मान दिया है जिससे कभी भुला नहीं पाएंगे और पगड़ी पर कभी आंच नहीं आने देंगे। हम जिस गांव से जाने जाते हैं पूरे देश में गांव का सम्मान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान के गांव में एक बुजुर्ग के फैसले से पूरा गांव सहमत हो रहा है लेकिन यहां पर लोगों में बदलाव है। Duhan Khap
उन्होंने कहा कि बैर द्वेष भावना से ऊपर उठकर सभी एकजुट होकर भाईचारे के साथ मिलकर दुहन परिवार के अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। राष्ट्रीय प्रधान होने के नाते वह दुहन परिवार के हर कार्य में सहयोग करने के लिए तैयार है। समाज के लोगों ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपीं है जिसमें सभी को साथ लेकर दुहन खाप की उन्नति व भलाई के लिए काम करेंगे। राष्ट्रीय प्रधान सोनू मालपुरिया ने गांव से 10 से 12 लोगों की कमेटी बनाने को कहा। उन्होंने बताया कि 3 साल बाद 7 मार्च को खाप प्रधान का चुनाव कराया जा रहा है।
पूरे देश में 184 गांव दुहन परिवार से आते हैं। इस बार राजस्थान में चुनाव कराया गया जिसमें हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के 76 गांवों से दुहन खाप के लोगों ने भाग लिया, जिसमें 51 लोगों की कमेटी बनाई गई, इसमें सोनू मालपुरिया को दुहन खाप का राष्ट्रीय प्रधान चुना गया । वही चौपाल में ग्रामीणों ने दुहन खाप के राष्ट्रीय प्रधान सोनू मालपुरिया को पगड़ी पहनाकर फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया और बधाई देते हुए खुशी जाहिर की। Duhan Khap
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.