India News(इंडिया न्यूज), Expired Sanitary Pads : हरियाणा के जिला जींद के पौली गांव में महिला एवं बाल विकास विभाग की गंभीर लापरवाही सामने आई है जिसने गांव में हड़कंप मचा दिया है। जी हां, गांव में आंगनबाड़ी वर्कर्स द्वारा महिलाओं को एक्सपायरी डेट के सैनेटरी पैड और चॉकलेट बांटी गई। इस मामले के सामने आने के बाद महिलाओं ने प्रशासन से जांच की मांग की है।
गांव की आरती, कविता, पूनम, गीता और सरोज सहित कई महिलाओं ने बताया कि सोमवार को आंगनबाड़ी वर्कर ने उन्हें सैनेटरी पैड और चॉकलेट वितरित किए थे। जब वे घर पहुंचीं और चॉकलेट की एक्सपायरी डेट देखी तो पाया कि यह 5 फरवरी को एक्सपायर हो चुकी थी। इसके अलावा, सैनेटरी पैड भी 2020 में निर्मित थे, जो अब उपयोग के लायक नहीं थे।
Expired Sanitary Pads
बीपीएल परिवारों की महिलाओं को सरकार द्वारा निशुल्क सैनेटरी पैड और पोषण सामग्री दी जाती है, लेकिन पौली गांव में लापरवाही के चलते एक्सपायरी डेट के उत्पाद वितरित किए गए। यदि महिलाएं बिना वैधता देखे इनका उपयोग कर लेतीं तो उनके स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता था।
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सीडीपीओ (CDPO) संतोष यादव ने कहा कि सुपरवाइजर को भेजकर पूरे मामले की गहनता से जांच करवाई जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि आंगनबाड़ी वर्कर ने लापरवाही क्यों की। महिलाओं ने प्रशासन से भविष्य में ऐसी लापरवाही न होने देने और दोषी कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। यदि समय रहते यह मामला सामने न आता तो इसका परिणाम गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के रूप में सामने आ सकता था।