India News(इंडिया न्यूज़), Charkhi Dadri: जहाँ एक तरफ किसानों ने खनौरी बॉर्डर और शंभु बॉर्डर पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। तो वहीँ दूसरी तरफ अब चरखी दादरी में भी किसान सड़कों पर उतर आए । दरअसल चरखी दादरी में पपिछले सप्ताह ओले बरसने के कारण कई किसानों को काफी नुक्सान झेलना पड़ा जिसके कारण उनकी सारी फसल खराब हो गई। जिसके चलते किसानों ने गांव हंसावास कलां में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान किसानों ने अधिकारियों पर आंकलन रिपोर्ट में हेराफेरी करने के भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं इस दौरान किसानों ने समाधान नहीं होने पर रोड जाम की भी चेतावनी दी है।
3 घंटे में 600 की गिरफ्तारी, गाजियाबाद में पुलिस का ताबड़तोड़ ऐक्शन; वजह चौकानें वाला है
farmers news
वहीँ इस दौरान बाढड़ा से भाजपा विधायक उमेद पातुवास किसानों से मिलने वहां पहुंचे जहाँ उन्होंने धरना दिया हुआ है। इस दौरान बीजेपी नेता ने अधिकारियों से बात कर जल्द समाधान निकालने का उपाय दिया। वहीँ इसके बाद किसानों ने धरना स्थगित कर दिया और सरकार से उचित मुआवजा की मांग की। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते 28 फरवरी को गांव हंसावास कलां, लाड, किष्कंधा आदि कई गांवों में बारिश के साथ ओले गिरने से फसलों को काफी नुकसान हुआ। वहीँ बारिश के साथ आंधी आने से भी फसलें बर्बाद हो गईं। जिसके चलते किसान लगातार मुआवजे की मांग कर रहे है।
इस दौरान किसानों ने मांग की है कि पोर्टल की बजाय स्पेशल गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा दिया जाए। साथ ही समाधान न होने पर रोड जाम करने की चेतावनी भी दी। इसी बीच बाढड़ा से भाजपा विधायक उमेश पातुवास धरना स्थल पर पहुंचे और किसानों से बातचीत की। उन्होंने किसानों के साथ प्रभावित फसलों का निरीक्षण भी किया। विधायक ने मौके पर ही अधिकारियों से बात कर किसानों का धरना स्थगित करवाया। विधायक ने किसानों से कहा कि वे हमेशा किसानों के साथ खड़े हैं और किसानों के हक के लिए सरकार के समक्ष खड़े रहेंगे। अगर फिर भी कोई समस्या आई तो वे खुद किसानों के साथ धरने पर बैठेंगे।