India News(इंडिया न्यूज़), Exams Date Sheet Change : हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने छठी से आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट में बदलाव किया है। जी हां, इससे पूर्व 10 मार्च से शुरू होने वाली परीक्षाएं अब 15 दिन आगे बढ़ाकर 25 मार्च की गई हैं। शिक्षा निदेशालय के अनुसार, प्रश्न पत्र प्रकाशन में देरी और अन्य व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। इससे स्कूलों और शिक्षा विभाग को बेहतर तैयारी का समय मिलेगा और परीक्षाएं सुचारू रूप से संपन्न हो सकेंगी।
1 मार्च को जारी की गई डेटशीट के अनुसार बाल वाटिका से पांचवीं कक्षा की परीक्षाएं 17 मार्च से 22 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। इन परीक्षाओं का कार्यक्रम यथावत रहेगा। हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों (DEEO), खंड शिक्षा अधिकारियों (BEO) और खंड मौलिक शिक्षा अधिकारियों (BEEO) को परीक्षाओं की तैयारी पूरी करने के आदेश दिए हैं। परीक्षा के दौरान शांति और सुव्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।
Exams Date Sheet Change
वहीं हरियाणा में 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं पहले से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चल रही हैं। 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 27 फरवरी से 29 मार्च तक होंगी। 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 28 फरवरी से 19 मार्च तक चलेंगी।
भिवानी के जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज ने बताया कि 10 मार्च को आयोजित छठी से 8वीं कक्षा की परीक्षा अब 25 मार्च को होगी। प्रश्न पत्रों की छपाई और अन्य व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
हरियाणा में दिन में खिल रही धुप लेकिन रातें अब भी ठंडी, जानिए कब आएगा मौसम में बदलाव