India News(इंडिया न्यूज), Subedar Sunil Malik Dies : हरियाणा के जिला पानीपत के लाखु बुआना गांव के रहने वाले सूबेदार सुनील मलिक (Subedar Sunil Malik) का दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने से निधन हो गया। वह इन दिनों पश्चिम बंगाल (West Bengal) में तैनात थे। 3 मार्च की शाम उनके निधन की खबर जैसे ही परिवार को मिली तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। आज जब उनका पार्थिव शरीर (Mortal Remains) गांव पहुंचा तो हर आंख नम हो गई। ड्यूटी के दौरान उनको दिल का दौरा आया था।
Subedar Sunil Malik Dies
सूबेदार सुनील मलिक (38) का सैन्य सम्मान (के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सेना के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। उनके बड़े भाई रूपल मलिक (Rupal Malik) ने मुखाग्नि दी। उनकी अंतिम यात्रा (Funeral Procession) में ग्रामीणों का सैलाब उमड़ पड़ा। सेना के जवानों और ग्रामीणों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘सुनील मलिक अमर रहे’ के नारों के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी। इस मौके पर जिला सैनिक बोर्ड वेलफेयर ऑफिसर राजवीर रामकुमार, एसडीएम आशीष कुमार, तहसीलदार नरेंद्र दलाल और डीएसपी राजवीर सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
होली के मौके पर हरियाणा वालों को नायब सरकार की तरफ से बड़ी सौगात, अब सफर करना होगा और भी आसान
सुनील मलिक ने स्पोर्ट्स कोटे से आर्मी जॉइन की थी। वह राष्ट्रीय स्तर के वॉलीबॉल खिलाड़ी थे, लेकिन उनका सिलेक्शन बॉक्सिंग से हुआ था। अपने करियर के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण स्थानों पर सेवाएं दीं। सुनील मलिक अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं। उनके बड़े भाई रूपल मलिक भी सेना में सेवाएं दे चुके हैं, लेकिन ड्यूटी के दौरान हुए हादसे में दोनों पैरों से पैरालाइज हो जाने के कारण वह रिटायर हो गए थे। वहीं, उनके पिता जगदीश मलिक का भी करीब तीन साल पहले कोरोना काल में निधन हो गया था।
हरियाणा कांग्रेस की बैठक हुई शुरू, कई बड़े दिग्गज नेता बने मीटिंग का हिस्सा