India News (इंडिया न्यूज), Haryana Mayor Oath Ceremony : हरियाणा में 12 मार्च को हुए निकाय चुनाव में जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवारों का आज शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है। यह राज्यस्तरीय समारोह पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में होगा, जहां सीएम नायब सैनी और स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल मौजूद रहेंगे।
Haryana Mayor Oath Ceremony : इतने साथी लेंगे शपथ
आपको जानकारी दे दें कि इस समारोह में 10 नगर निगमों के मेयर, 28 नगर पालिका-परिषदों के चेयरमैन और 687 वार्डों के पार्षदों द्वारा शपथ ली जाएगी। यह पहली बार है जब प्रदेश में इस तरह का भव्य समारोह आयोजित किया जा रहा है। इससे पहले प्रत्येक जिले में डिप्टी कमिश्नर शपथ ग्रहण करवाते थे। समारोह में आज सभी मंत्रियों, सांसदों और विधायकों को आमंत्रित किया गया है।

Haryana Mayor Oath Ceremony
CM नायब सैनी का हिसार दौरा रद्द
मुख्यमंत्री नायब सैनी को आज हिसार के अग्रोहा टीले पर खुदाई के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचना था, लेकिन शपथ ग्रहण समारोह के कारण उनका यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया वहीं, 31 मार्च को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हिसार में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर संगठन की बैठक लेंगे।
BJP का निकाय चुनावों में शानदार प्रदर्शन
हरियाणा में 2 मार्च को 9 नगर निगमों में मतदान हुआ था, जबकि पानीपत नगर निगम में 9 मार्च को वोटिंग हुई। 12 मार्च को नतीजे घोषित किए गए, जिनमें भाजपा ने 10 में से 9 नगर निगमों में मेयर पद पर विजयी परचम लहराया। मानेसर में एक निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की, जिन्हें केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत का समर्थक माना जा रहा है।