Hindi News / Haryana News / Haryanvi Singer Masoom Sharma Met Chief Minister Nayab Saini His Mood Suddenly Changed

'अश्लीलता बैन होनी चाहिए', मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात के बाद कैसे बदल गया मासूम शर्मा का मिजाज?

CM Saini Meet Masoom Sharma: गन कल्चर के गानों को बैन करने के लिए हरियाणा सरकार एक्शन मोड में हैं। लगातार उन गानों को बैन किया जा रहा है जिसमे बन्दूक, शराब और गुंडागर्दी से जुड़ी चीजें दिखाई गई हैं।

BY: Heena Khan • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज़), CM Saini Meet Masoom Sharma: गन कल्चर के गानों को बैन करने के लिए हरियाणा सरकार एक्शन मोड में हैं। लगातार उन गानों को बैन किया जा रहा है जिसमे बन्दूक, शराब और गुंडागर्दी से जुड़ी चीजें दिखाई गई हैं। इस दौरान मशहूर सिंगर मासूम शर्मा के कई गाने भी बैन हुए हैं। इस दौरान मासूम शर्मा काफी नाराज नजर आए जिसके बाद उनके कंसर्ट में भी अच्छा खासा हंगामा देखने को मिला। वहीँ इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा से मुलाकात की। इस एक मुलाकात के बाद मासूम शर्मा का मिजाज बदला बदला सा लगने लगा।

  • मुलाकात के बाद क्या बोले मासूम ?
  • अचानक बदले सिंगर के तेवर

‘ये तो अपुन जैसा निकला…’, Kunal Kamra के समर्थन में ये क्या बोल गए संजय राउत, महाराष्ट्र की राजनीति में आएगा भूचाल?

तेज रफ़्तार ट्रक ने साइकिल सवार युवक को मारी टक्कर, युवक ने मौके पर ही तोड़ा दम

nayab saini

मुलाकात के बाद क्या बोले मासूम ?

इस मुलाक़ात के बाद मासूम शर्मा ने इंडिया न्यूज़ हरियाणा से बातचीत की। बातचीत के दौरान उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि कोई अच्छी पहल होती है तो मैं इस पहल का सबसे पहले स्वागत करूँगा। सरकार ने जो गन कल्चर के बाद गाने बैन किए हैं वो अच्छी पहल है, लेकिन यह पहल मासूम शर्मा तक सीमित न रहे। इस पहल को आगे भी चलना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि, पूरे देश में एक क़ानून लाना चाहिए। जो भी इस तरीक़े के गाने गाता है उसके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए।

किस दिन बुरी नजर उतारना होता है सबसे सही, न्यूली मॉम्स को तो ख़ासतौर पर रखना चाहिए इस बात का ध्यान!

अचानक बदले सिंगर के तेवर

इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि अगर आप अपने आर्टिस्ट के गाने बैन करोगे तो यूथ दूसरे स्टेट के गाने सुनने लगेगा। इसके बाद उन्होंने एक मुहावरा बोला और कहा कि, चार दुकानों में से आप एक दुकान पर ताला लगा दोगे तो सामान तो बिकेगा ही। आपको पूरी मार्केट बंद करनी पड़ेगी। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि गाने बैन होने से मुझे आर्थिक नुक़सान हुआ है, लेकिन राष्ट्र के लिए जो पहल है उसमे आर्थिक नुक़सान नहीं देखा जाता। उन्होंने कहा कि, समाज के लिए अगर कोई अच्छा क़दम उठाता तो उसका स्वागत करता हूँ, लेकिन अश्लीलता बैन होनी चाहिए। इसके अलावा मासूम शर्मा ने कहा कि मैं सरकार के साथ हूँ। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जिसे आज मिला हूँ उनके संज्ञान में यह मामला नहीं था।

किस दिन बुरी नजर उतारना होता है सबसे सही, न्यूली मॉम्स को तो ख़ासतौर पर रखना चाहिए इस बात का ध्यान!

Tags:

haryana newsharyanvi songs
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue