India News (इंडिया न्यूज), Honeytrap News : हरियाणा के नरवाना में हनीट्रैप वूमेन पुलिस की गिरफ्त में आई है। वुमेन पहले लिफ्ट मांग कर मोबाइल नंबर लेती थी, उनसे संपर्क बनाती और फिर हनीट्रेप में फसा कर पैसे मांगती थी। पुलिस ने महिला को 8 लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस हनी ट्रैप वुमेन के निशाने पर हर 6 महीने में एक नया टारगेट होता था। महिला की गिरफ्तारी के बाद अकेले जीन्द में इस महिला द्वारा किये गए हनी ट्रैप के 3 मामलों का खुलासा हुआ।
Honeytrap News
हरियाणा के जींद में हनी ट्रैप में फंसाने वाली महिला 8 लाख रुपए लेते पकड़ी गई थी। महिला पहले भी कई लोगों को फंसाकर पैसे ऐंठ चुकी है। वह लिफ्ट मांग कर या फोन करने के बहाने लोगों को जाल में फंसाती थी। लिफ्ट मिलने पर वह कार में बैठने के बाद व्यक्ति का मोबाइल नंबर ले लेती। इसके बाद उस नंबर पर मिस कॉल मारकर बातचीत शुरू कर देती। हनी ट्रैप में फंसाने के बाद वह समझौते के नाम पर उनसे पैसे मांगना शुरू करती। पैसे मिलने के 6 महीने बाद वह नया शिकार ढूंढने लग जाती।Honeytrap News
नरवाना डीएसपी अमित भाटिया ने बताया कि महिला का पूरा गिरोह है इसका सगा भाई, मौसी का लड़का व अन्य एक व्यक्ति ओर भी शामिल है । तीन आरोपियों को पकड़कर रिमांड लेने के बाद न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है । एक आरोपी की तलाश जारी है उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ईडी की रेड पर सियासत गर्म, भूपेश बघेल के बेटे के घर छापेमारी, सैलजा ने बताया राजनीति से प्रेरित कदम
भाटिया ने बताया नरवाना सदर थाना में आरोपी महिला ने रेप का मामला दर्ज करवाकर पीड़ित पक्ष से 8 लाख रुपए की मांग की थी नरवाना सीआईए टीम ने इस मामले में महिला सहित उसके 2 साथियों को रंगे हाथों पैसे लेते गिरफ्तार कर लिया। रिमांड पर लेने के बाद अब तक 3 मामले ऐसे आ चुके हैं, जिनमें आरोपी महिला रुपए लेकर समझौता कर शिकायत वापस ले चुकी है। Honeytrap News
पंचकूला का नगर निगम का बजट हुआ पेश, कर्मचारियों के वेतन पर बड़ी खबर, जानिए क्या बोले मेयर कुलभूषण
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.