India News (इंडिया न्यूज), Jind Online Task Fraud: ऑनलाइन टास्क सिस्टम के माध्यम से घर बैठे पैसे कमाने का झांसा देकर दो लाख 41,479 रुपये ठगने पर साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है।
Jind Online Task Fraud
कैथल रोड स्थित राजनगर निवासी मिया सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 16 जनवरी को उसके मोबाइल पर ऑनलाइन टास्क सिस्टम में घर बैठे पैसे कमाने के लिए मैसेज आया। उसने इस बारे में कई बार इंकार किया लेकिन 20 जनवरी तक लगातार उसके पास मैसेज आते रहे।
उन द्वारा बार-बार मैसेज करने के बाद 21 जनवरी को उसने उनके द्वारा दिए गए फिनो बैंक और यूनियन बैंक के खाते में 61489 रुपये डाल दिए। इसके बाद उन्होंने 22 व 23 जनवरी को फेडरल बैंक के दो खातों में एक लाख 40 हजार रुपये डलवाए। बाद में तीन फरवरी को बैंक ऑफ महाराष्ट्र के खाते में 39990 रुपये डलवाए।
पहले हाथ पैर बांधे चुन्नी से, फिर…, सचिन ने इस तरह हिमानी को उतारा मौत के घाट, खुद किया बड़ा खुलासा
इसके बाद उसने एक व्यक्ति को कई बार फोन किया जो अपने आप को कंपनी का मैनेजर बता रहा था और उसने अपने पैसे वापस मांगे। इसके बाद जब भी वह कोई मैसेज करता तो उनका जवाब होता कि आपका टास्क पूरा नहीं हुआव 89990 रुपये और जमा करवाओ। इसके बाद उसे ठगी का अहसास हुआ। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहले बुलाया घर फिर किया गंदा काम, बना लिया वीडियो! हिमानी हत्याकांड में हुआ चौंकाने वाला खुलासा!