India News (इंडिया न्यूज़), Karnal Double Murder Update : हरियाणा के करनाल जिला के इंद्री के कमालपुर रोडान में मां-बाप की ड्रिल से हत्या की कहानी रोंगटे खड़े करने वाली है। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि क्राइम पेट्रोल-वेब सीरीज देखी जिसके बाद आरोपी बेटे ने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया। इतना ही नहीं आरोपी ने मर्डर से बचने तक की प्लानिंग भी की। हरियाणा के करनाल में प्रॉपर्टी के लालच में बेटे ने मां-बाप की ड्रिल मशीन से हत्या कर दी। पिता के सिर और गले में सुराख किया। Karnal Double Murder Update
Karnal Double Murder Update
मां चिल्लाई तो उसने माँ को अपना साथ देने के लिए कहा, लेकिन माँ नहीं मानी तो उसे लगा कि माँ ने उसका साथ देने से मना कर दिया और अब उसकी पोल खुल सकती है, तो उसने मां को भी ठिकाने लगाने की सोची। हिम्मत सिंह ने पहले मां का गला दबाया, फिर गले में सुराख कर दिया। कत्ल के बाद दोनों की लाश को गाड़ी में रखकर ले गया और दोनों लाशें नहर में फेंक दी। पुलिस जांच में पता चला कि हत्याकांड से पहले उसने क्राइम पेट्रोल और मर्डर की वेब सीरीज देखीं। इनमें कत्ल के तरीके से लेकर बचने तक के रास्ते ढूंढे। हालांकि मां उसकी साजिश में शामिल नहीं हुई तो उसने माँ को भी मार दिया। Karnal Double Murder Update
बता दें कि हरियाणा से 13 -14 मार्च की रात्रि को करनाल के कमालपुर रोडान गांव में डबल मर्डर हुआ था। जिसका पता वारदात के दो दिन बाद चला। जब पुलिस मौके का मुआयना कर रही थी, उसकी दौरान पुलिस की शक की सुई मृतक दम्पति के बेटे पर घूमी। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ तो खुलासा हुआ कि बेटे ने ही सिर्फ संपत्ति के लिए अपने माता पिता को दर्दनाक मौत दे दी।
वहीँ अब इस मामले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक दोनों की हत्या उनके खुद के बेटे ने ही की है। जी हाँ अब बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है और रिमांड पर लिया है। वहीँ पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ करी तो आरपी ने हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं। Karnal Double Murder Update
वहीँ पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि, संपत्ति विवाद के चलते उसने अपने माता-पिता की हत्या कर दी और शव नहर में फेंक दिया। आपको बता दें, पुलिस ने मृतका बाला देवी का शव बरामद कर लिया है, जबकि महेंद्र सिंह की तलाश अब भी जारी है। ये मामला बेहद ही खतरनाक है। ऐसा इसलिए क्यूंकि आरोपी बेटे हिम्मत सिंह ने ड्रिल मशीन से माता-पिता को गोदा और फिर बाद में शवों को नहर में फेंक दिया। डीएसपी सतीश गौतम ने प्रेसवार्ता में इस मामले का खुलासा किया। Karnal Double Murder Update
वहीँ पुलिस को पहले से ही आरोपी पर शक था। इस घटना के तुरंत बाद ही पुलिस अंदाजा लगा चुकी थी कि ये कोई पारिवारिक मामला है। वहीँ पुलिस ने मृतका के बेटे हिम्मत सिंह को डिटेन कर रखा था, क्योंकि घटना के समय वो संदिग्ध हालत में पाया गया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें आरोपी हिम्मत ने लव मैरिज की थी और उचाना गांव में रह रहा था। पुलिस ने इस मामले को सुलझाने के लिए कड़ी मेहनत की थी। Karnal Double Murder Update
गोहाना में रॉन्ग साइड से आ रहा टैम्पो बना हादसे का कारण, बाइक सवार पिता की मौके पर मौत और बेटा…