India News(इंडिया न्यूज़), Kharif Agriculture Fair : उपायुक्त डॉक्टर विरेंदर कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार 17 व 18 मार्च को दो दिवसीय कृषि खरीफ मेला आयोजित हो रहा है। मेले में हर साल हरियाणा के हजारों की संख्या में किसान जुटते हैं। उपायुक्त ने बताया कि मेले में किसान विकसित विभिन्न फसलों की उन्नत किस्मों, तकनीकों का अधिक से अधिक लाभ लाभ ले सकते हैं। Kharif Agriculture Fair
Kharif Agriculture Fair 2025
इस वर्ष मेले का थीम ‘कृषि में उद्यमिता को बढ़ावा’ रखा गया है। मेले का आयोजन विश्वविद्यालय के गेट नंबर तीन के सामने बालसमंद रोड पर मेला ग्राउंड में किया जाएगा। प्रत्येक जिले से दो प्रगतिशील किसानों को किया जाएगा सम्मानित। उपायुक्त ने बताया कि मेले में किसानों की कृषि संबंधित समस्याओं का कृषि वैज्ञानिक समाधान करेंगे। Kharif Agriculture Fair
उपायुक्त ने बताया कि मेले के दौरान आने वाले किसानों की खेती बाड़ी संबंधी सभी समस्याओं के समाधान के लिए किसान गोष्ठियों का आयोजन भी होगा जिनमें विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक किसानों की कृषि व पशुपालन संबंधी समस्याओं का हल बताएंगे। इसके साथ वे फसलों, बीजों, किस्मों व अन्य सभी उपयोगी जानकारियां मुहैया करवाएंगे। मेले में कृषि संबंधी व कृषि औद्योगिकी प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी जिससे किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों व तकनीकों की जानकारी मिल सकेगी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.