Hindi News / Haryana News / Masoom Sharma Controversy Update Haryanvi Singer Gave This Clarification In The Case Of Fan Misbehavior

हरियाणवी गायक मासूम शर्मा ने फैन बदसलूकी मामले में ये दी सफाई, वह व्यक्ति …

India News(इंडिया न्यूज़), Masoom Sharma Controversy Update : हरियाणवी गायक मासूम शर्मा का लाइव कॉन्सर्ट के दौरान एक फैन को गालियां देने और गला पकड़ने का मामला गहराता जा रहा है। इस विवाद के बाद किरकिरी झेल रहे मासूम शर्मा ने लाइव आकर सफाई दी, लेकिन सफाई देते हुए भी वह अपने पुराने ही अंदाज […]

BY: Amit Soodh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज़), Masoom Sharma Controversy Update : हरियाणवी गायक मासूम शर्मा का लाइव कॉन्सर्ट के दौरान एक फैन को गालियां देने और गला पकड़ने का मामला गहराता जा रहा है। इस विवाद के बाद किरकिरी झेल रहे मासूम शर्मा ने लाइव आकर सफाई दी, लेकिन सफाई देते हुए भी वह अपने पुराने ही अंदाज में नजर आए।

मासूम शर्मा ने दावा किया कि जिस व्यक्ति से उनकी झड़प हुई, वह फैन नहीं, बल्कि साउंड वाला था, जो बार-बार सेल्फी लेने आ रहा था और उनका ध्यान भटका रहा था। उन्होंने कहा, “वह चार बार आकर सेल्फी ले चुका था और बार-बार डिस्टर्ब कर रहा था। उसके हाथ में एक तार भी थी, जिससे वह स्टेज पर आकर गड़बड़ी कर रहा था।”

‘सास ने पकड़ा मुंह….पति ने डाली जहर की गोलियां’, महिला ने पति और सास पर लगाए गंभीर आरोप, जानें आखिर क्या है मामला

Masoom Sharma Controversy Update

खून से थी लथपथ, रेलवे ट्रैक पर मिला मासूम का शव, हालत देख मालगाड़ी चालक के भी उड़े तोते, इलाके में मचा हड़कंप

Masoom Sharma Controversy Update : गायक का दावा झूठा : शिकायतकर्ता प्रवेश बाघोरिया

हालांकि, इस पूरे विवाद में शिकायतकर्ता प्रवेश बाघोरिया ने गायक के दावों को पूरी तरह से झूठा बताते हुए कहा कि वह साउंड इंजीनियर नहीं हैं। प्रवेश ने वीडियो जारी कर बताया कि किसी अन्य व्यक्ति ने उन्हें माइक स्टेज पर रखने को कहा था। उन्होंने कहा, “मुझे स्टेज पर जाने की इजाजत नहीं थी, इसलिए किसी ने माइक पकड़ाकर रखने के लिए कहा था। मासूम शर्मा झूठ बोलकर अपनी गलती छिपा रहे हैं।”

‘अश्लीलता बैन होनी चाहिए’, मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात के बाद कैसे बदल गया मासूम शर्मा का मिजाज?

यह विवाद तब और बढ़ गया जब मासूम शर्मा ने सफाई देने के दौरान भी अपशब्दों का इस्तेमाल किया। दूसरी ओर, जयपुर में एक अन्य फैन को गले लगाने पर सफाई देते हुए प्रवेश ने इसे “इमेज कवर करने का स्टंट” बताया। अब यह मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है और फैंस दो गुटों में बंट गए हैं—कुछ लोग मासूम शर्मा का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ उनके व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं।

गुजरात पुलिस की गाड़ी हरियाणा में सड़क हादसे का शिकार: तीन कर्मियों की मौत, एक गंभीर

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue