India News(इंडिया न्यूज़), Nuh News : हरियाणा के नूंह जिले के गांव खेड़ला से चार दिन पहले गायब हुए 25 वर्षीय शादी शुदा यूवक का शव आज गांव के बाहर बने कूएं में मिलने से गांव में सनसनी फेल गई। बता दें कि बीते शनिवार की सुबह जब गांव का ही एक भेड़ चराने वाला ग्वाला की एक भेड़ कूएं पर चढ़ गई जब उस भेड़ को भगाने के लिए ग्वाला कूंए पर गया तो कूंए से बदबू आ रही थी जब ग्वाले ने कूएं में झांक कर देखा तो कूएं में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। Nuh News
Nuh News
ग्वाले ने शव को देखकर सोर मचा दिया शोर सुनकर गांव के सरपंच और ग्रामीण भी कूएं पर पहुंच गए और सिटी थाना पुलिस को इसकी सूचना दी ।सूचना पाकर सिटी थाना प्रभारी नरेश कुमार ने मोंके पर पहुंच कर शव को कूएं से बाहर निकलवाया। जिसकी पहचान सहजाद पुत्र वहीदा निवासी खेड़ला गांव नूंह के रुप में हुई। मृतक के पिता ने बताया सहजाद को दौरा (मिर्गी)आने की बीमारी थी, जिसकी काफी समय से उसका इलाज चल रहा था। Nuh News
पिता ने बताया कि सहजाद पिछले चार दिन से घर से गायब था जिसकी आाज एक शिकायत देने के लिए थाना शहर जा ही रहे थे, तभी किसी ने सूचना दी की आपका लड़के का शव कूएं में पड़ा है। जानकारी के अनुसार सहजाद शादीशुदा था और उसके छोटे छोटे दो मासूम बच्चे भी है। अब दो मासूमों के सर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया है। फिलहाल पुलिस नेग शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएचसी नूंह की मोर्चरी में रखवा दिया है और आगामी कार्यवाही में जुट गई है। Nuh News
पानीपत में बड़ा हादसा- करंट लगने से पिता और पुत्री की मौत, और बड़ी बेटी…, ऐसे घटित हुआ हादसा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.