Hindi News / Haryana News / Sonipat Shaken By Echo Of Bullets Akhara Operator Shot Dead

गोलियों की गूंज से दहला सोनीपत, अखाड़ा संचालक की गोलियों से भूनकर हत्या

महाशिवरात्रि के पर्व पर आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में दिया गया वारदात को अंजाम India News(इंडिया न्यूज), Akhara operator shot dead : सोनीपत में हत्याओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला सोनीपत के गांव कुंडल से सामने आया, जहां महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित कुश्ती दंगल के बीच बाइक पर पहुंचे दो हमलावर […]

BY: Amit Soodh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
  • महाशिवरात्रि के पर्व पर आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में दिया गया वारदात को अंजाम

India News(इंडिया न्यूज), Akhara operator shot dead : सोनीपत में हत्याओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला सोनीपत के गांव कुंडल से सामने आया, जहां महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित कुश्ती दंगल के बीच बाइक पर पहुंचे दो हमलावर सोहटी धाम के अखाड़ा संचालक की गोली मारकर हत्या करने के बाद फरार हो गए। मृतक को खरखौदा के निजी अस्पताल में ले जाया गया है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

झज्जर में बदमाशों ने एक घर पर की फायरिंग, मामला आपसी रंजिश का

चिकन नहीं लाया तो महिला ने उठाया ऐसा कदम, फटी रह गईं बॉयफ्रेंड की आंखें, लिव-इन में रहते थे दोनों

Akhara operator shot dead

Akhara operator shot dead : सोहटी धाम स्थित अखाड़ा के संचालक थे राकेश राणा

जानकारी के अनुसार गांव सोहटी निवासी राकेश राणा सोहटी धाम स्थित अखाड़ा के संचालक थे। राणा गांव कुंडल में महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित कुश्ती दंगल में गए थे। गांव में वर्ष में दो बाद शिवरात्रि पर मेले व दंगल का आयोजन किया जाता है। बुधवार देर शाम दंगल के दौरान एक हजार से अधिक लोगों की भीड़ जुटी थी। इसी बीच बाइक सवार दो युवक मौके पर पहुंचे और आते ही राकेश राणा पर गोलियां चला दीं। इस दौरान दो गोली उनके पेट में व एक चेहरे पर पर लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर गए।

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का दावा- ‘शहर की सरकार’ करनाल को बनाएगी ‘सुन्दर शहर’, हर समस्या का होगा पक्का समाधान 

वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर भीड़ के बीच हथियार लहराते हुए भाग निकले। राकेश राणा को तुरंत खरखौदा के निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद खरखौदा थाना पुलिस ने गांव कुंडल में घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। निजी अस्पताल में पहुंचकर राकेश के शव को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल में लेकर आएगी।

ये बोली पुलिस

इस हत्याकांड की जानकारी देते हुए एसीपी जीत सिंह ने बताया कि कुंडल गांव राकेश नाम के शख्स को गोलिया मारी गई है, जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई, कितनी गोलियां मारी गई हैं, इसकी जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में मामला पारिवारिक रंजिश का बताया जा रहा है। मामले में जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हरियाणा में हल्की बौछार ने बदल दिया मौसम, किसानों की हो गई बल्ले बल्ले, जानिए ताजा अपडेट

Tags:

Akhara operator shot deadcrime newscrime news today in hindimurder case in sonipatmurder in sonipatsonipat latest murder newssonipat murderSonipat murder newssonipat murder today
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue