India News (इंडिया न्यूज), Stray Dog Crushed : गुरुग्राम में टैक्सी ड्राइवर नदीम की निर्दयता सामने आई है, जिसमें उसने गली में सो रहे एक स्ट्रे डॉग को बेरहमी से कार से कुचल दिया। ड्राइवर ने दोनों टायर कुत्ते पर चढ़ा दिए और जब कुत्ता दर्द से तड़पने लगा तो उसने कार को पीछे भी किया और फिर घसीटते हुए आगे बढ़ गया। इस हादसे में कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई।
नूंह में पशु तस्करों की हद, कार में ही ठूंस ले गए गाय, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
Stray Dog Crushed
वहीं इस क्रूर घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि ड्राइवर को पता था कि कुत्ता वहां सो रहा था फिर भी उसने बिना रुके उस पर गाड़ी चढ़ा दी। इस अमानवीय कृत्य का विरोध करने पर ड्राइवर ने गली के बच्चों को भी डराया और धमकाया।
घटना की सूचना मिलने पर पशु प्रेमी और सामाजिक कार्यकर्ता सुमन मिश्रा मौके पर पहुंचीं, लेकिन आरोपी ने उन्हें भी जान से मारने की धमकी दे दी। मामले में राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।
यमुनानगर में आखिर क्यों की ठेकेदार की हत्या, मचा हड़कंप, दादूपुर नलवी नहर के पास शव बरामद
सुमन मिश्रा ने वार्ड पार्षद सुलेखा चौहान पर आरोप लगाया कि उन्होंने टैक्सी ड्राइवर का पक्ष लिया और धमकी दिलवाई। हालांकि, पार्षद ने अपने बचाव में कहा कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है और उल्टा उन्होंने आरोपी ड्राइवर को डांटकर उसे पशुओं की सेवा करने की सजा दी थी।
आनंद गार्डन चौकी इंचार्ज ने बताया कि पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं पशु प्रेमियों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और आरोपी ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।