India News (इंडिया न्यूज़), Illegal construction : बीडीपीओ सनौली खुर्द (पानीपत) द्वारा जलालपुर प्रथम गांव के स्टेडियम की चारदीवारी के अंदर किसी भी प्रकार का कार्य करने पर रोक लगाने के बावजूद कुछ ग्रामीण हथियारों सहित मौके पर पहुंचे और अवैध निर्माण शुरू किया। जिसका अन्य ग्रामीणों ने विरोध किया और इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची,लेकिन हथियारों के बल पर अवैध निर्माण करने वालों लोगों ने ग्रामीणों को धमकी दी कि वो उन्हें नहीं छोड़ेंगे और झूठे केस में फंसा देंगे। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने सनौली खुर्द पुलिस को भेजकर कार्यवाही की मांग की है।
Illegal construction
जानकारी अनुसार सनौली खुर्द थाना पुलिस को दी शिकायत में जलालपुर प्रथम गांव के ग्रामीण पवन कुमार, मनोज, रिंकू, ईश्मा ने बताया कि उन्होंने माननीय कोर्ट में स्टेडियम की चार दिवारी के अंदर अवैध रूप से किए जा रहे अवैध कब्जें के खिलाफ केस दायर कर रखा है और माननीय कोर्ट में उक्त मामला विचाराधीन है।
इतना ही नही बल्कि बीडीपीओ सनौली खुर्द ने भी पत्र जारी कर 10 फरवरी 2025 को उक्त स्टेडियम की चारदिवारी के अंदर किसी भी प्रकार की कार्यवाही पर रोक लगाते हुए यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दे रखें है। लेकिन इसके बावजूद भी रविवार 16 मार्च को गांव के कुछ युवक अपने साथ हथियार सुद्धा एक विकास नाम के व्यक्ति व अन्य 10 से 15 लोगों के साथ स्टेडियम के अंदर आए और अवैध रूप से निर्माण शुरू कर दिया। Illegal construction
उन्होंने इसकी सुचना तुरंत सरपंच पति शिवकुमार को फोन कर दी। इसके बाद चौकीदार राकेश मौके पर पंहुचा और उक्त सभी को अवैध निर्माण से रोकने का प्रयास किया, लेकिन वो नही माने और अवैध निर्माण जारी रखा। इसके बाद उन्होने इसका विरोध किया और इसकी सुचना तुंरत 112 को फोन कर दी। Illegal construction
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस के आने से पहले बलवान व उसके साथ आए हथियार के साथ विकास उक्त दोनो ने जान से मारने की धमकी दी, विकास ने कहा कि वो सीआईए पुलिस से है और अगर किसी ने विरोध किया तो उन्हे झूठे केस में फंसा देगा। उन्होने उसे अपना पहचान पत्र दिखाने को कहा तो उसने पहचान पत्र तो दिखाया नही बल्कि रिवाल्वर निकाली और धमकी देनी शुरू कर दी।
इसके बाद 112 पुलिस आई और उन्हे रोका तो वो रुक गए,लेकिन इसके बाद फिर निर्माण शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होने रिवाल्वर वाले व्यक्ति की विडियों बनानी शुरू की तो बलवान मौके से चला गया और विकास व अन्य वही पर मौजूद रहे। जिसकी विडियो भी उनके पास है। इससे पहले भी स्टेडियम में आकर स्टेडियम में खेलने वाले बच्चों को भी एससी एक्ट सहित झूठे केस में फंसाने व रिवाल्वर दिखाकर कर डरा चुके है।
ग्रामीणों ने बलवान व विकास और अन्य लोगों पर हथियार के बल पर अवैध कब्जा करने व जान से मारने की धमकी देने के साथ पुलिस में होने की झूठी बात कहकर दहशत का माहौल बनाने पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की। वहीं इस विषय में सनौली खुर्द थाना प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि जांच कर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। Illegal construction
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.