होम / ससुर के साथ ऐसी हालत में मिली बहू, जैसे ही कमरे में घुसी सास, हालत देख उड़ गए होश

ससुर के साथ ऐसी हालत में मिली बहू, जैसे ही कमरे में घुसी सास, हालत देख उड़ गए होश

BY: • LAST UPDATED : February 8, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज),Sasur Bahu Affair: आज के दौर में हर एक रिश्ता शर्मसार कर देने वाला है। ऐसा ही एक घिनौना मामला उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से सामने आ रहा है। दरअसल यहां एक बूढ़ी महिला की पानी की टंकी में बुरी हालत में लाश मिली। जिसके बाद इलाके में खलबली मच गई। लेकिन इस बूढ़ी महिला के पीछे किसका हाथ है ये जानकर आप हैरान रह जाएंगे दरअसल इस महिला को मौत के घाट किसी और ने नहीं बल्कि इसके ही पति और बहु ने उतारा है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला

  • महिला के ये देख उड़े होश
  • इस तरह उतारा मौत के घाट

कभी दिखाती थी दुनिया को हुस्न अब महाकुंभ में जाकर लिया सन्यांस!

महिला के ये देख उड़े होश

इस मामले को जानने के बाद नींदे उड़ जाएँगी। दरअसल इस महिला का पति बेडरूम बंद था, लेकिन कुंडी खुली हुई थी। अचानक से महिला उसी बैडरूम में घुस गई। फिर जो महिला ने देखा वो हैरान कर देने वाला था। दरअसल बूढ़ी महिला ने बेडरूम में देखा की महिला का पति और बहू अवैध संबंध बनाते हुए आपत्तिजनक हालत में बेड पर थे। इस दौरान महिला गुस्से में आ गई और बुरी तरह चिल्लाने लगी कि मैं बेटे को सारी बात बता दूंगी।

Delhi Election 2025 Result: जानिए नई दिल्ली सीट पर AAP के क्या हैं हाल, हैरान कर देंगे शुरूआती रुझान

इस तरह उतारा मौत के घाट

इसके बाद उसी के पति और बहु ने उसकी बुरी तरह हत्या कर दी। इस दौरान बुजुर्ग महिला की टॉयलेट की टंकी के अंदर लाश मिली। आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये मामला जटहा बाजार थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव का है। दरअसल, यहां एक घर से गुरुवार की शाम से चौकीदार घुरहू यादव की पत्नी गीता देवी गायब थी। इस दौरान बहू गुड़िया ने झूठी कहानी बना कर अपने पति को बताया कि कोई अनजान व्यक्ति बाइक से आया था, जिनके सास गीता देवी बैठकर चली गई हैं।

काफी देर बाद भी जब गीता देवी वापस नहीं आई तो परिवार वालों को चिंता हुई। रिश्तेदारों के घर और गांव में तलाश करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद आरोपी पति ने शुक्रवार को पुलिस को लिखित शिकायत देकर बताया कि मेरी पत्नी गीता देवी लापता हो गई है। जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी तो उसकी लाश टॉयलेट की ही टंकी में मिली।

Har Ghar Har Grihini Yojana 2025 : हरियाणा सरकार देगी 500 रुपए में गैस सिलेंडर, जानें किन महिलाओं को मिलेगा इस योजना का लाभ और कैसे करें आवेदन

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT