India News Haryana (इंडिया न्यूज),Palwal: पलवल के ब्लाक हसनपुर कार्यालय में 16 करोड़ रुपए के घोटाले का मामला सामने आने के बाद चंडीगढ़ से तीन सदस्यीय टीम इस घोटाले की जाँच करने के लिए हसनपुर में पंचायत कार्यालय में पहुंची। अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा की गई बंदर बांट के बाद विभाग ने रुपये के रिकॉर्ड की जांच के लिए पहुंची टीम ने विभाग के कर्मचारियों को एक- एक कर पूछताछ भी की। वहीँ कार्यालय में टीम की पूछताछ के बाद बुधवार को टीम होडल लघु सचिवालय पहुंची जहां टीम ने खजाना कार्यालय में तैनात कर्मचारियों से रिकॉर्ड लेने के बाद उनसे पूछताछ कर रिकॉर्ड एकत्रित किया।
इस दौरान टीम के सदस्यों ने बताया कि पुलिस अपने हिसाब से जांच में जुटी हुई है जबकि उनकी टीम एक-एक पैसे का हिसाब जोड़ने के बाद कुछ बता पाएगी। इन दिनों चंडीगढ़ सीएजी कार्यालय से विकास कार्यों पर खर्च होने वाले फंड में घोटाले होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही बीडीपीओ प्रवीण कुमार ने कार्यालय में तैनात राकेश कुमार क्लर्क सहित अन्य लोगों के खिलाफ सरकारी फंड से साथ हेरा-फेरी करने की शिकायत दी। थाना पुलिस को शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले को जांच के लिए जिला पुलिस आर्थिक अपराध शाखा कार्यालय में भेज दिया। पुलिस की जांच शुरू होते ही विभाग ने मामले की सूचना पंचायत मुख्यालय को दे दी।
Haryana News: घग्गर नदी लोगों के लिए हुआ करती थी वरदान, बढ़ता प्रदुषण अब बना अभिशाप
होडल और हसनपुर के बीडीपीओ कार्यालय में हुए घोटाले के मामले में चंडीगढ़ से आई तीन सदस्यीय सीएजी टीम कर्मचारियों से पूछताछ करने के बाद लघु सचिवालय स्थित खजाना (ट्रेजेरी) कार्यालय पहुंची। जंहा टीम ने रुपये के लेनदेन को खंगालते हुए रिकॉर्ड को कब्जे में ले लिया। लेकिन हसनपुर ब्लाक में लगभग 10 सालों से घोटाले की ख़बरें सामने आ रही थी लेकिन कुछ अधिकारीयों ने इस मामले को दबाए रखा और उसके बाद फिर ब्लाक में घोटाले शुरू हो गए और आज तक यह घोटाले रुकने के नाम नहीं ले रहे थे।
Karnal : कलयुगी मां की करतूत आई सामने, अखबार में लपेटकर 5 माह का भ्रूण फेंका