होम / Fatehabad: भरपूर गांजा, अवैध हथियार और जिंदा कारतूस, फतेहाबाद की नशा तस्करो पर हुई बड़ी कार्रवाई

Fatehabad: भरपूर गांजा, अवैध हथियार और जिंदा कारतूस, फतेहाबाद की नशा तस्करो पर हुई बड़ी कार्रवाई

BY: • LAST UPDATED : February 3, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज),Fatehabad: हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की फतेहाबाद इकाई ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वाटिंड अपराधी रवींद्र उर्फ फौजी को हिसार से गिरफ्तार किया है। आरोपी पंजाब के बमभिहा गैंग से तालूक रखता है और इस अपराधी के खिलाफ हरियाणा के अलग अलग इलाकों में हत्या, लूट, डकैती के 25 से अधिक मामले दर्ज है। वहीँ एनसीबी फतेहाबाद इकाई के उप निरीक्षक कपिल देव ने बताया कि उपनिरीक्षक सूर्यकांत अपनी टीम के साथ नशीले पदार्थों की रोकथाम के संबंध में बरवाला में मौजूद थे।

  • जानिए पूरा मामला
  • जानिए क्या क्या किया गया बरामद

Barara: तेज रफ्तार से आ रही कार ने फलो से भरे छोटे हाथी को मारी जोरदार टक्कर, 4 घायल, 1 की गई जान

जानिए पूरा मामला

उसी समय, उपनिरीक्षक को सूचना मिली कि पांच नशा तस्कर नशे की डिलीवरी के लिए गांव गुराणा बस स्टैंड पर आए हैं। तुरंत कार्रवाई करते हुए, उपनिरीक्षक की टीम ने नशा तस्करों को काबू करने का प्रयास किया। घने कोहरे और अंधेरे का फायदा उठाते हुए दो नशा तस्कर मोटरसाइकिल, एक कार और एक अन्य झाड़ियों की आड़ लेकर भाग निकले, जबकि एक को काबू कर लिया गया।

Haryana Weather Update: हरियाणा में झमाझम बरसेंगे बादल, तेजी से गिरेगा तापमान, जानिए आज का ताजा अपडेट

जानिए क्या क्या किया गया बरामद

आरोपी के पास से 11.880 किलोग्राम गांजा के साथ एक अवैध पिस्तौल और 17 जिंदा कारतूस बरामद किए है, आरोपी की पहचान रवींद्र उर्फ फौजी के रूप में हुई है। आरोपी जींद जिले का रहने वाला है। आरोपी पर हरियाणा में 25 से अधिक हत्या लूट और विरोधी के मामले दर्ज है आरोपी बमबिहा गैंग से भी तालूक रखता है।

Kalka MLA Shakti Rani Sharma ने नि:शुल्क मेडीकल कैंप में पहुंचकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा..मरीजों से मुलाकात की

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT