India News Haryana (इंडिया न्यूज),Yamunanagar: कहते हैं कि एक तरफा प्यार बहुत भारी पड़ता है। हरियाणा के यमुनानगर से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। जहाँ एक युवक ने अपनी प्रेमिका को खोने के बाद खुद को सूली पर चढ़ा लिया। दरअसल यमुनानगर में बैग की दुकान पर काम करने वाले एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। दरअसल इस युवक का शव सुबह के समय फंदे पर लटका मिला। घर वाले देख हक्का बक्का रह गए। इसके बाद घरवालों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया। वहीँ मृतक के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है। जानकारी के मुताबिक युवक ने प्रेमिका के जाने पर ऐसा कदम उठाया।
आपको बता दें, सुंदर नगर निवासी 21 साल का जसप्रीत एक बैग की दुकान में काम किया करता था। वहीँ वीरवार को जसप्रीत का शव घर में ही फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला । जिसके बाद परिवार वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। वहीँ युवक के पास से एक नॉट मिला जिसने सारा खुलासा कर दिया।
पता चला है कि युवक तीन साल से अपने रिश्तेदारों की ही एक लड़की से प्यार करता था। अब लड़की ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया था। जिसके चलते वह काफी समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। मृतक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। परिजनों ने भी कोई कार्रवाई करने से इंकार कर दिया है। एसएचओ सेक्टर 17 थाना रजत शर्मा ने बताया कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।