संबंधित खबरें
फॉर्च्यूनर गाड़ी को भेजा बिना हेलमेटका चालान! गाड़ी मालिक भी हुआ हैरान
सूरजकुंड मेले में आने वाले पर्यटकों को इस बार मिलेगी ये खास सुविधा, यहां लें पूरी जानकारी
बिना नंबर प्लेट वाहनों पर पुलिस का शिकंजा, काटे चलान ,3 मोटरसाइकिल जब्त
रुड़की में हुआ भीषण हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौके पर मौत
जींद में अवैध स्लॉटर हाउस का भंडाफोड़, सीएम फ्लाइंग की टीम ने मारा छापा
दादरी में लंबे समय से चल रहा था दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद, 8 लोग हुए घायल
राजेश चौधरी । इंडिया न्यूज
सीएम सिटी करनाल में चार संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं। बताया जाता है कि इनसे काफी मात्रा में बारूद, गोलियां और अन्य विस्फोटक बरामद हुए हैं। करनाल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बसताड़ा टोल के पास पुलिस ने इनको दबोचा। करनाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों को गिरफ्तार कर लिया है। अब इन चारों संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। यह भी पता चला है यह बारूद आरडीएक्स हो सकता है। इसकी जांच भी जारी है।
जानकारी के अनुसार संदिग्धों की गाड़ी को मधुबन ले जाया गया है। इनको इनोवा गाड़ी में पकड़ा गया था। बता दें कि मधुबन में बम निरोधक दस्ता है और सीनियर अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। मामले की पुष्टि करनाल एसपी गंगाराम पुनिया ने बताया कि तुरंत एक्शन लेते हुए चारों इनोवा सवारों को गिरफ्तार कर लिया गया।
बसताड़ा टोल प्लाजा के पास नाक लगाकर पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों की पुष्टि एसपी गंगाराम पुनिया ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस और आईबी को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध इनोवा गाड़ी से विस्फोटक लेकर जा रहे हैं। इनोवा गाड़ी को चैकिंग के लिए रोका गया तो उसमें से तलाशी के दौरान असलहा-बारूद बरामद हुआ।
सूत्रों के मुताबिक, मधुबन थाना में आतंकवादियों को ले जाया गया है, जहां पर उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आरडीएक्स होने की भी संभावना जताई है। इसकी जांच के लिए बम निरोधक दस्ता बुलाया गया है।
करनाल पुलिस ने बसताड़ा टोल प्लाजा के पास 4 आंतकवादियों को भारी विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस की माने तो आंतकवादियों के पास एक देसी पिस्तौल, 30 जिंदा कारतुस, 3 कंटेनर करीब (2.50-2.50 किलोग्राम) व 1.30 लाख रुपए नकद बरामद हुए।
पुलिस की टीमें आंतकवादियों से पूछताछ कर रही हैं। पुुलिस की माने तो आंतकवादियों के तार पकिस्तान से जुड़े हुए हैं। पुलिस ने आंतकवादियों के खिलाफ मधुबन थाना में केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी। करनाल के एसपी गंगा राम पूनिया ने बताया कि पुलिस को अल सुबह विश्वसनीय सूचना मिली कि दिल्ली की तरफ एक इनोवा गाड़ी में आंतकवादी जा रहे हैं, उनके पास विस्फोटक सामग्री हो सकती हैं।
सूचना के आधार पर तुरंत ही पुलिस टीमों को हाइवे पर नाकाबंदी के लिए भेजा गया। पुलिस ने एक इनोवा गाड़ी को आते देखा तो पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की गई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार किए गए आंतकवादियों में गुरप्रीत, अमनदीप, परमिंद्र ओर भूपेंद्र सिंह आदि, इनमें 3 आंतकवादी फिरोजपुर व एक लुधियाना का बताया जा रहा हैं।
एसपी की माने तो ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से फिरोजपुर के खेतों में विस्फोटक सामग्री पहुंचाई गई थी। जिसे आदिलाबाद तेंलगाना पहुंचानी थी, लेकिन पुलिस की सर्तकता से आंतकवादियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में रहने वाले हरजिंद्र जिंदा उन्हें विस्फोटक सामग्री पहुंचाता था ओर फोन पर लोकेशन भेजकर उक्त जगह पर रखने के लिए कहा जाता था।
इससे पहले भी पकड़े गए आंतकवादी नांदेड में विस्फोटक सामग्री रख चुके है। एसपी गंगा राम पूनिया ने बताया कि पाकिस्तान में बैठे हरजिंद्र जिंदा ड्रोन के जरिए सीमा के साथ लगते एक खेत में पहुंचाता था, उसके बाद चारों आंतकी विस्फोटक सामग्री केा हरजिंद्र जिंदा की लोकेशन पर रख आते थे। इस काम के उन्हें भारी पैसा मिलता था।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें: Stock Market में शानदार रिकवरी, सेंसेक्स 1000 अंक उछला
यह भी पढ़ें : खुल गया LIC IPO लेकिन ग्रे मार्केट में गिरा शेयर का भाव
यह भी पढ़ें : सोने चांदी के दामों में इजाफा, अभी भी है आपके पास अच्छा मौका
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.