संबंधित खबरें
दादरी में लंबे समय से चल रहा था दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद, 8 लोग हुए घायल
कैसा रहा Om Prakash Chautala का सियासी सफर? किस्से सुनकर रह जाएंगे हैरान
Om Prakash Chautala Death: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का हुआ निधन! राजनीति में शोक की लहर
नहीं सहेगा राजस्थान, कांग्रेस का BJP पर हमला, सरकार के वादों की पोल खोलने का अभियान"
गोलीकांड में बाल-बाल बचे सुखबीर सिंह बादल को क्यों हुई धार्मिक सज़ा? जानें क्या थी वजह
Jind News: जींद में पराली जलाने पर 163 किसानों पर FIR, 3.45 लाख का जुर्माना वसूला
इंडिया न्यूज| Haryana News (MP Kartikeya Sharma) : हरियाणा दादरी से विधायक सोमबीर सांगवान और रेसलर योगेश्वर दत्त ने राज्यसभा के नव निर्वाचित सांसद कार्तिकेय शर्मा से मुलाकात की। इस दौरान योगेश्वर दत्त और सोमबीर सांगवान ने कार्तिकेय शर्मा को जीत की बधाई दी। इस दौरान सोमबीर सांगवान और योगेश्वर दत्त ने कहा कि कार्तिकेय शर्मा का राज्यसभा पहुंचना खुशी की बात है।
वह राज्यसभा के हरियाणा के हकों की बात करेंगे। वह हरियाणा की आवाज बनकर राज्यसभा में मुद्दों को उठाएंगे और राज्य की तरक्की में अहम योगदान डालेंगे। सोमबीर सांगवान ने कहा कि कार्तिकेय शर्मा अपने माता-पिता की तरह समाजसेवा के कार्यों से जुड़े हुए हैं। कोरोना काल के दौरान उन्होंने जरूरतमंदों को लंगर वितरित करने के लिए अभियान चलाया। इसके साथ ही सेनिटाइजेशन अभियान चलाया। लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सेनिटाइजर, मास्क और इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए दवाओं का वितरण करवाया।
राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने दादरी विधायक सोमबीर सांगवान का धन्यवाद किया। कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में सोमबीर सांगवान ने मदद की इसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं। कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि वह हरियाणा के युवाओं की आवाज को राज्यसभा में उठाएंगे। हरियाणा की पहचान खेलों से है। योगेश्वर दत्त के बारे में शर्मा ने कहा कि वह प्रो रेसलिंग लीग के समय से साथ हैं। हरियाणाा की जनता ने उन पर भरोसा जताया है और इस भरोसे पर खरा उतरने के लिए वह पूरा प्रयास करेंगे।
दादरी से विधायक सोमबीर सांगवान ने कार्तिकेय शर्मा को राज्यसभा सांसद बनने पर बधाई दी। इसके साथ ही सांगवान ने कहा कि कार्तिकेय शर्मा हरियाणा की आवाज बनकर राज्यसभा में गए हैं। वह हरियाणा के हकों की बात करेंगे। वह युवा और होनहार हैं। उनसे पूरे हरियाणा को उम्मीद है। सांगवान ने कहा कि हम हमेशा कार्तिकेय शर्मा के साथ हैं। कार्तिकेय शर्मा हरियाणा की हर समस्या को राज्यसभा में उठाएंगे और हल करवाएंगे। हरियाणा को ऐसे युवा नेताओं की जरूरत है।
रेसलर योगेश्वर दत्त ने कार्तिकेय शर्मा को जीत की बधाई दी। योगेश्वर ने कहा कि कार्तिकेय शर्मा को खेलों से काफी लगाव है। वह शुरू से ही खिलाड़ियों और खेलों से जुड़े हुए हैं। उन्होंने खेलों के माध्यम से हरियाणा को विश्व स्तर पर पहचान दिलाई। प्रो रेस्लिंग लीग ने हरियाणा के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई। कार्तिकेय शर्मा ने प्रो रेस्लिंग लीग के जरिए नए से लेकर अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों को खेलो में काफी सहयोग किया था। उनसे हरियाणा को काफी उम्मीद है। वह हरियाणा में खेलों के स्तर को और ऊंचा उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
ये भी पढ़े : सामाजिक सेवाओं में हमेशा आगे रहते हैं कार्तिकेय शर्मा
ये भी पढ़े : कार्तिकेय शर्मा ने खेलों के माध्यम से हरियाणा को दुनिया से जोड़ा
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.