डा. रविंद्र मलिक, Haryana News। Rajya Sabha elections : देश भर (country) में जल्दी ही अगले महीने 10 जून को 57 सीटों (57 seats) पर राज्यसभा चुनाव होने हैं और 2 सीटें ऐसी हैं जो हरियाणा में भी खाली हो रही है। इन दोनों सीटों पर मुख्य रूप से भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) की ही नजर है।
एक सीट जहां भाजपा (BJP) के हिस्से में विधायकों की संख्या को देखते हुए पक्की है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ हद तक दूसरी सीट पर फिलहाल तक कांग्रेस (Congress) की दावेदारी पुख्ता मजबूत है। लेकिन पार्टी के अंदर जारी घमासान के चलते संभावना है कि पार्टी के अंदर सब कुछ ठीक रहा तो यह सीट पार्टी के हाथ से छिटक सकती है।
बता दें कि दोनों पार्टियों के कई दिग्गज जो फिलहाल विधायक या सांसद नहीं बना पाए या फिर पार्टी किसी पद पर नहीं है और पर्दे के पीछे ही भूमिका निभा रहे हैं या फिर विश्राम की मुद्रा में है, उनमें से कई निरंतर कोशिश कर रहे हैं कि किसी तरह से राज्यसभा पहुंचा जाए अपने आकाओं के साथ निरंतर संपर्क में है और लाबिंग कर रहे हैं कि उनको वह राज्यसभा भेज दिया जाए ताकि उनका भी राजनीतिक अस्तित्व बना रहे।
दोनों ही पार्टियों में राज्यसभा की सीट को लेकर स्पर्धा जारी है फिलहाल भाजपा (BJP) में टिकट के दावेदारों की संख्या ज्यादा बताई जा रही है तो वहीं कांग्रेस में दावेदारों की संख्या बेशक कम हो लेकिन पार्टी दिग्गजों के बीच आपसी कलह ने मामले को काफी जटिल बना दिया है। ऐसे में यह देखना बेहद रोचक होगा कि दोनों में से कौन सी पार्टी किस को राज्यसभा पहुंचाती है।
यूं तो फिलहाल भाजपा (BJP) में राज्यसभा जाने के इच्छुक ऐसे दिग्गजों की लंबी फेहरिस्त है। जो कैबिनेट मिनिस्टर पिछली बार चुनाव हार गए थे और वह निरंतर व्यक्तिगत रूप से नई राजनीतिक जमीन तलाश रहे हैं। इनमें से एकाध को छोड़कर बाकी फिलहाल पार्टी में विश्राम की मुद्रा में हैं।
बादली से चुनाव हारने वाले ओपी धनखड़ प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठने में सफल रहे तो बाकी अन्य फिलहाल किसी पद पर नहीं है। राजनीतिक जानकारों की मानें तो धनखड़ भी पद की दौड़ में निरंतर बने हुए हैं वही उनके अलावा चुनाव हारने वालों में पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, विपुल गोयल और रामविलास शर्मा का नाम निरंतर दावेदारी के रूप में सामने आ रहा है।
इनके अलावा भी कई और दिग्गज है जो राज्यसभा जाने के लिए निरंतर भागदौड़ कर रहे हैं हालांकि अंतिम फैसला तो पार्टी हाईकमान के ऊपर ही है कि किसकी लाटरी लगेगी। वहीं ये भी जानकारी सामने आ रही है कि पार्टी दुष्यंत गौतम को ही दोबारा राज्यसभा भेज सकती है या फिर बाहर से ही किसी पार्टी दिग्गज को लांच किया जाए।
कांग्रेस (Congress) सत्ताधारी भाजपा के बाद हरियाणा में दूसरा सबसे बड़ा राजनीतिक दल है। क्योंकि पार्टी कई मोर्चों पर निरंतर जूझ रही है। मुख्य रूप से पार्टी के दिग्गजों के बीच कलह जारी है और राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई जारी है। पार्टी में भी कई ऐसे दिग्गज है जो पार्टी की तरफ से फिलहाल कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं देख रहे हैं और राज्यसभा जाने की तैयारी कर रहे हैं।
टिकट के दावेदारों में सबसे प्रमुख नाम आ रहा है पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा का, जो कई बार सांसद भी रह चुकी हैं। उनके अलावा पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला का नाम भी रह-रहकर इस दावेदारी में सामने आ रहा है।
वहीं दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष व फिलहाल अपने खेमे से पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बनवाने वाले भूपेंद्र सिंह हुड्डा की निरंतर कोशिश है कि उनके ही किसी चाहने वाले को राज्यसभा भेजा जाए जो कि फिलहाल संभव नहीं लग रहा है।
क्योंकि पिछली बार वह अपने बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा को राज्यसभा ले जाने में सफल रहे और इसके चलते कुमारी शैलजा और उनके बीच लंबी लकीर खींच गई जो अंत तक जारी रही।
इसके बाद वह खुद नेता प्रतिपक्ष है तो वहीं कुछ दिन पहले ही उनके वफादार उदय भान की प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी पर ताजपोशी की गई है। एक तरह से कहें तो वह प्रदेश कांग्रेस (Congress) पर पूरी तरह से एक तरफा काबिज हैं। ऐसे में इसके चलते उनके खेमे के किसी नेता को राज्यसभा भेजे जाने की संभावना कम ही नजर आती है।
यह भी माना जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी नहीं दिए जाने से नाराज चल रहे पार्टी दिग्गज कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) की नाराजगी को देखते हुए राज्यसभा की दूसरी सीट को लेकर चुनाव रोचक हो सकता है। पिछले कुछ समय से कुलदीप ने पार्टी हाईकमान व हुड्डा के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है।
बीच में वो सीएम मनोहर लाल (CM Manohar Lal) से मुलाकात कर चुके हैं। माना जा रहा कि फिलहाल वो कांग्रेस में अपनी कमजोर स्थिति को देखते हुए राजनीतिक मोल भाव में लगे हैं। हो सकता है कि भाजपा उनको अपने यहां ज्वाइन करवा ले लेकिन वो बदले में क्या चाहते हैं इसको लेकर जमकर मंथन जारी है।
अगर वो भाजपा में चले गए तो कांग्रेस (Congress) के पास 30 विधायक रह जाएंगे और दूसरी सीट पार्टी के हिस्से आना दूर की कौड़ी साबित होगा। ऐसे में भाजपा व कांग्रेस दोनों कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) के हर कदम व गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं।
ऐसे में यह देखना रोचक होगा कि कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) का अंतिम फैसला क्या हो और उसके बाद चीजें साफ हो पाएंगी। वह भी माना जा रहा है कि कांग्रेस (Congress) के कुछ अन्य नेता भी राज्यसभा टिकट की दावेदारी में लगे हैं लेकिन हालात उनके कोई ज्यादा पक्ष में नहीं हैं।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : हरियाणा की जिला अदालतों में 5,90,343 मामले पेंडिंग, अलग हाईकोर्ट बनाने की उठने लगी मांग
ये भी पढ़ें : सिंगला पर कार्रवाई के बाद अब विभागों के अधिकारियों से फीडबैक लेंगे सीएम मान, मंत्रियों को दी ये हिदायत…
ये भी पढ़ें : मलविंदर सिंह कंग बोले-आरोपों की बजाय सबूत दें कैप्टन और रंधावा, वर्तमान मंत्री हो या पूर्व बख्शे नहीं जाएंगे
India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi Adityanath : महाकुंभ को लेकर प्रयागराज में तैयारी पूरी…
Gautam Buddh: भगवान बुद्ध के शरीर के अवशेषों के आठ हिस्सों पर बने स्तूपों को…
Kumar Vishwas: उत्तर प्रदेश के मेरठ में कवि सम्मेलन के दौरान कवि कुमार विश्वास ने…
Blood Clotting in Veins: इन दिनों दिल्ली-एनसीआर के लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही…
जानकारों का मानना है कि अमेरिका का कर्ज ऐसे समय बढ़ रहा है जबकि उसकी…
Ramayana Stories: यह वह समय है जब श्री राम ने लंका पर विजय प्राप्त की…