Hindi News / Kaam Ki Baat / Lassi Benefits Drinking Lassi In Summer Is Very Beneficial Removes Many Problems

Lassi Benefits: गर्मियों में लस्सी पीना है बेहद फायदेमंद, करे कई परेशानियां दूर

Lassi Benefits: गर्मी के मौसम ने दस्तक दे दी है। ऐसे में अब इससे जुड़ी परेशानियां भी शुरू होने लगी हैं। इसलिए जरूरी है की आप सेहतमंद रहने के लिए उचिट खाने का सेवन करें। हर कोई गर्मी में ऐसा कुछ ही पीना चाहेगा जो आपको गर्मी से बचाए और ठंडक भी पहुंचाए। इन्हीं में […]

BY: Jyoti Shah • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Lassi Benefits: गर्मी के मौसम ने दस्तक दे दी है। ऐसे में अब इससे जुड़ी परेशानियां भी शुरू होने लगी हैं। इसलिए जरूरी है की आप सेहतमंद रहने के लिए उचिट खाने का सेवन करें। हर कोई गर्मी में ऐसा कुछ ही पीना चाहेगा जो आपको गर्मी से बचाए और ठंडक भी पहुंचाए। इन्हीं में से एक है लस्सी, जो शरीर को ठंडक पहुंचाती है और साथ ही इससे जुड़े कई फायदे भी मिलते हैं।

लस्सी में कार्बोहाइड्रेट, सोडियम, प्रोटीन, कैल्शियम और फाइबर भरपूर मात्रा में होते हैं। इसकी वजह से यह हमारे शरीर को कई फायदे भी पहुंचाती है। तो आइए जानते हैं लस्सी से जुड़े फायदों के बारे में।

वो पेंटिंग जिसे खरीदते ही डर से थर-थर कांपने लगते हैं लोग, खरीददार को भी  बेचने पर कर देती है मजबूर

Lassi Benefits:

पेट से जुड़ी समस्याएं करे ठीक

गर्मियों में लस्सी पीने से ठंडक तो मिलती ही है। साथ ही इससे आपका पाचन तंत्र भी मजबूत होता है। लस्सी में फाइबर की अच्छी मात्रा शामिल होती है, जो पेट से जुड़ी कई समस्याएं जैसे कब्ज, गैस और एसिडिटी से राहत पहुंचाता है। इसी पीने से गर्मियों में आप अपना पाचन तंत्र दुरुस्त और पेट भी स्वस्थ रख सकते हैं।

हड्डियां और दांत बनाए मजबूत

आपको बता दें कि लस्सी पीने से हड्डियां भी मजबूत होती है। इसका सेवन करने से मांसपेशियों का दर्द भी खत्म हो जाता है। लस्सी में कैल्शियम की भरपूर मात्रा मौजूद होती है, जो थकान दूर करने में काफी मददगार साबित होती है। इसे रोजाना पीने से दांत भी मजबूत होते हैं।

लू से बचाए लस्सी

गर्मी में लू की चपेट में आने से बचने के लिए रोजाना लस्सी का सेवन करना फायदेमंद साबित होता है। इसके साथ ही धूप की वजह से होने वाले सिरदर्द से भी आपको राहत मिलेगी।

वजन घटाए

लस्सी वजन घटाने में भी बेहद मददगार होता है। यह बेली फैट कम करने में सहायता करता है। अगर आप वजन कम करने के लिए लस्सी पी रहे हैं तो इसमें चीनी की जगह किसी और चीज का इस्तेमाल करना चाहिए।

तनाव से दिलाए छुटकारा

गर्मियों में धूप का असर हमारे दिमाग पर भी पड़ता है। इसलिए इस मौसम में लस्सी पीते रहना चाहिए ताकि इससे आपका दिमाग शांत रहे और तनाव दूर आपसे दूर रहे। इतना ही नहीं लस्सी इंस्टेंट एनर्जी देने के साथ ही मूड भी एकदम ताजा कर देता है।

ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय पार्टी बनने के बाद CM केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, सिसोदिया-जैन को किया याद

 

 

 

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue