Hindi News / Health / 5 Amazing Benefits Of Eating Guava In Winter

Benefits Of Guava: सर्दियों में अमरुद खानें से मिलते है गजब के ये 5 फायदें

5 Benefits of Guava: आधुनिक समय में सेहतमंद रहना किसी चुनौती से कम नहीं है। खासकर, सर्दियों के दिनों में कम पानी पीने से सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो सर्दियों में तापमान गिरने की वजह से शरीर शुष्क रहता है। इस वजह से लोगों को प्यास कम लगती है। […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

5 Benefits of Guava: आधुनिक समय में सेहतमंद रहना किसी चुनौती से कम नहीं है। खासकर, सर्दियों के दिनों में कम पानी पीने से सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो सर्दियों में तापमान गिरने की वजह से शरीर शुष्क रहता है। इस वजह से लोगों को प्यास कम लगती है। पानी न पीने या कम पीने से शरीर में पानी की कमी हो जाती है। इसके लिए सर्दियों में भी पर्याप्त मात्रा में पानी पीने का सलाह दी जाती है।

वहीं, सेहतमंद रहने के लिए मौसमी फलों का भी सेवन जरूर करें। सर्दी के दिनों में कई फल पाए जाते हैं, जिनमें पानी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। इनमें एक फल अमरूद है। बता दें कि अमरूद सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यहां जानें इसके फायदों के बारे में।

सड़ती आंतो को अंदर से निगल रहा है कीड़ा, पानी में मिला लें ये 3 चीजें नसों में जमी गंदगी को खिंच लेगा बाहर!

5 Benefits of Guava in Winters.

1. इम्यून सिस्टम मजबूत होता है

इस कोरोना काल में इम्यून सिस्टम मजबूत रहना जरूरी है। साथ-साथ वायु प्रदूषण में भी इम्यून सिस्टम को सही रखने की सलाह दी गई है। जिसके लिए डॉक्टर विटामिन सी रिच फूड खाने की सलाह देते हैं। अगर आप भी इम्यून सिस्टम को मजबूत करना चाहते हैं, तो अमरूद का सेवन जरूर करें। इसके सेवन से सेहत पर अनुकूल असर पड़ता है।

2. डायबिटीज में फायदेमंद

अमरूद में ग्लाइसेमिक इंडेक्स बहुत कम पाया जाता है। इससे शुगर नहीं बढ़ता है। वहीं, फाइबर भी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। इसके लिए डायबिटीज के मरीज अमरूद का सेवन कर सकते हैं। हालांकि सेवन करने से पहले मात्रा को लेकर एक बार डॉक्टर से अवश्य सलाह लें।

3. वजन कंट्रोल होता है

अगर आप बढ़ते वजन से परेशान हैं और तेजी से वजन कंट्रोल करना चाहते हैं, तो अमरूद का सहारा ले सकते हैं। वहीं, अमरूद के सेवन से बढ़ते वजन को आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें डाइटरी फाइबर प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। इससे मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है। साथ ही क्रेविंग की समस्या से भी निजात मिलता है।

4. तनाव दूर होता है

अमरूद में मैग्नीशियम प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। इससे तनाव दूर होता है। हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो मैग्नीशियम तनाव को दूर करने में सहायक होता है। इसके लिए सर्दियों में अमरूद जरूर खाएं।

5. कब्ज में मिलता है आराम

खराब दिनचर्या, गलत खानपान के चलते आजकल कब्ज आम समस्या हो गई है। अगर आप भी कब्ज की समस्या से परेशान हैं और इससे निजात पाना चाहते हैं, तो रोजाना अमरूद का सेवन कर सकते हैं। सर्दी में अमरूद खाने से पाचन तंत्र काफी मजबूत होता है। इसमें डाइटरी फाइबर प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। इसके लिए डॉक्टर रोजाना सुबह में अमरूद खाने की सलाह देते हैं।

Tags:

GuavaGuava Benefitshealth lifestyle hindi news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue