Hindi News / Health / 7178 New Covid Cases In India In Previous 24 Hours

Covid Cases in India: भारत में कोरोना के 7,178 नए केस, 16 मौतें

India News (इंडिया न्यूज़), Covid Cases in India, दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी नए आंकड़ों के अनुसार, भारत में 7,178 नए कोरोनोवायरस संक्रमण के केस सामने आए है। वही सक्रिय मामलों में 69 दिनों के बाद गिरावट आई है। 16 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,345 हो गई है। […]

BY: Roshan Kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Covid Cases in India, दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी नए आंकड़ों के अनुसार, भारत में 7,178 नए कोरोनोवायरस संक्रमण के केस सामने आए है। वही सक्रिय मामलों में 69 दिनों के बाद गिरावट आई है। 16 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,345 हो गई है। 16 में से आठ मौत केरल मे हुई है।

  • कुल मामले 65,000 के पार 
  • 16 में से 8 मौत केरल में
  • 220.66 करोड़ टीके दिए गए अब तक

देश में अभी कुल सक्रिय मामले 65,683 है। दैनिक सकारात्मकता दर 9.16 प्रतिशत दर्ज की गई है और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 5.41 प्रतिशत आंकी गई है। कोविड मामले की कुल संख्या 4.48 करोड़ हो गई। सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.15 प्रतिशत शामिल है।

किसी जादू से कम नहीं है ये फेट कटर फ्रूट जो शरीर में फंसे जिद्दी कोलेस्ट्रॉल को कुरेद के निकल फेंकते है बाहर,आज ही कर लीजिए डाइट मे एड

Covid Cases in India

रिकवरी दर 98.67 प्रतिशत

पूरे देश में राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर 98.67 प्रतिशत दर्ज की गई है। बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,43, 01,865 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

यह भी पढ़े-

Tags:

coronavirusCovid 19covid cases in indiacurrent affairsIndia
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue